पीएम मोदी से कांग्रेस ने पूछे सवाल : हर विवाहित महिला को एक हजार देने का वादा क्यों नहीं निभाया?

file photo
X
फाइल फोटो
पीएम मोदी मंगलवार और बुधवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। वे यहां दो दिन में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पीएम से कुछ सवाल किए हैं।

छत्तीसगढ़ के धमतरी और जांजगीर-चांपा में रैली करने जा रहे प्रधानमंत्री से हमारे सवाल:

1. क्या छत्तीसगढ़ की जनता के राशन में कटौती मोदी की गारंटी का हिस्सा है?

2. मोदी सरकार ने जांजगीर के कोसा सिल्क उद्योग को नज़रअंदाज़ क्यों किया है?

3. प्रधानमंत्री आदिवासी कल्याण के लिए काम करने में विफल क्यों रहे हैं?

जुमलों का विवरण:

छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं को "मोदी की गारंटी" के माध्यम से धोखा दिया गया है। 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने "मोदी की गारंटी" दी थी कि छत्तीसगढ़ में विवाहित महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत 1,000 रुपए प्रति माह मिलेंगे। प्रधानमंत्री ने नहीं बताया था कि इस "गारंटी" में नियम और शर्तें भी लागू होंगी। पेंशन पाने वाली महिलाओं सहित बड़ी संख्या में महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। उन्हें उनकी पेंशन के बाद केवल जो बची राशि है उसका भुगतान किया जा रहा है।

राशन की मात्रा क्यों घटा दिया गया

चुनावों से पहले अधिक देने का वादा करने के बावजूद, भाजपा सरकार ने राशन को घटाकर केवल 5 किलो प्रति व्यक्ति कर दिया है। भारतीय जुमला पार्टी ने एक बार फिर अपने बड़े-बड़े चुनावी वादों से जनता को धोखा दिया है। उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, क्या प्रधानमंत्री वास्तव में सोचते हैं कि लोग "मोदी की गारंटी" पर विश्वास कर सकते हैं?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story