सीएम साय का बड़ा ऐलान : छत्तीसगढ़ में फिल्म  'छावा' टैक्स फ्री

Chief Minister Vishnudev Sai ,  Film Chhava tax free, Chhattisgarh News In Hindi , Rajim Kumbh
X
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऐतिहासिक वीर गाथा पर आधारित हिंदी फिल्म 'छावा' को राज्य में टैक्स फ्री घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने राजिम कुंभ के आयोजन उपरांत मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम एवं शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि, 'छावा' केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह फिल्म युवा वर्ग को प्रेरित करेगी और छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य, बलिदान और नेतृत्व को व्यापक रूप से प्रस्तुत करेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के इस फैसले से राज्य के सिनेमाघरों में फिल्म देखने के इच्छुक दर्शकों को मूल्य में राहत मिलेगी, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे देख सकेंगे और भारतीय इतिहास की समृद्ध विरासत से प्रेरणा ले सकेंगे।

सीएम ने की प्रदेश के खुशहाली की कामना

राजिम कुंभ कल्प 2025 के समापन अवसर पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सबसे पहले भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन, पूजा अर्चना कर प्रदेश सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना। मंदिर दर्शन के बाद सीएम साय महानदी मैया की महाआरती में शामिल होकर विधि विधान के साथ आरती उतारी। इस अवसर पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल, वन एवं जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, राम प्रताप सिंह सहित संत महात्मा अनेक गणमान्य नागरिक एवं धर्ममयी श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story