छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन : योगेश अग्रवाल ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Yogesh Aggarwal (Former State Rice Millers President)
X
योगेश अग्रवाल (पूर्व प्रदेश राईस मिलर अध्यक्ष)
योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।

रायपुर। योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने इसकी सूचना एसोसिएशन को दी है। साथ ही कार्यकारिणी को भंग करने की भी घोषणा की है।

योगेश अग्रवाल ने कहा है कि, मैंने और पूरी टीम ने आप सबकी सेवा करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा से काम किया। लेकिन अब मैं अध्यक्ष के तौर पर काम नहीं करना चाहता। मैं अपने अध्यक्ष पग से इस्तीफा देता हूं और पूरी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि, हमारी सरकार ने हम राईस मिलर्स की सभी मांगों को भी पूरा किया है। इसके लिए मैं सरकार और अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं।

एसोसिएशन में पड़ा फूट और असंतोष

मिली जानकारी के अनुसार, राईस मिलर्स एसोसिएशन में फूट और असंतोष पड़ने के बाद अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दिया। बताया जा रहा है कि, धान खरीदी मामले में सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर संगठन में फूट पड़ा था।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story