CG की बड़ी खबरें : बेबीलोन होटल के कमरे में मिली युवती की लाश, आप की नई टीम, बाबू ने वकील के ऊपर किया हमला

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में एक लड़की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि, उसकी हत्या की गई है।

रायपुर। रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में एक लड़की लाश मिली। आशंका जताई जा रही है कि, उसकी हत्या की गई है। मृतका की पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वाणी सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी।

रविवार की बड़ी खबरें

आप की नई टीम : गोपाल साहू बने अध्यक्ष, अन्य 15 पदों पर भी हुई नियुक्तियां : छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी हैं। जहां आप ने गोपाल साहू को प्रदेश अध्यक्ष के पर नियुक्त किया गया हैं। इसके साथ ही जसबीर सिंह को इस बीच प्रदेश महासचिव और वदूद खान को संगठन प्रदेश महासचिव, सूरज उपाध्याय को प्रदेश का मुख्य प्रवक्ता और प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए नंदन सिंह को नियुक्त किया हैं।

बाबू ने वकील के उपर किया हमला : कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, गुस्से में आकर जज के सामने वकील को मारा: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ न्यायालय परिसर में सुनवाई के दौरान के बाबू ने वकील पर हमला कर दिया। रायगढ़ एसडीएम कार्यालय में पदस्थ क्लर्क गोविंद प्रधान ने मुकदमे की सुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष मिश्रा के ऊपर हमला कर दिया। जिसे अधिवक्ता के जूनियर्स द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि, यह पूरा घटनाक्रम न्यायाधीश के समक्ष ही घटित हुई। वहीं वकीलों ने कार्रवाई की मांग की है।

शराब घोटाला : एसीबी ने कोर्ट में पेश में किया 9 हजार पन्नों का चालान, खेत में बरामद नकली होलोग्राम निभाएगा बड़ी भूमिका : छत्‍तीसगढ़ में हुए शराब घोटाला की जांच में ईडी एक के बाद एक छापे मारती आ रही है। लेकिन ईडी वजह सबूत हासिल नहीं कर पाई जिससे कोर्ट में आरोप साबित किया जा सके। वह सबूत था नकली होलोग्राम जिसे एसीबी ने दो दिन पहले अनवर ढ़ेबर के खेत की खोदाई करके निकाला है।

छात्रावास अधीक्षक ने किया हंगामा : नशे में बच्चों से की मारपीट और बाहर निकाला : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक छात्रावास अधीक्षक ने रात को शराब पीकर हंगामा किया। प्री मैट्रिक छात्रावास में रह रहे बच्चों के साथ मारपीट कर अपशब्द कहने लगे। इसके बाद उसने बच्चों को छात्रावास से बाहर निकाल दिया। 10 से 12 साल के बच्चे रात के अंधेरे में रोते हुए पैदल अपने-अपने घर चले गए।

एक बार फिर सवारियों से भरी पिकअप पलटी : 10 से ज्यादा लोग थे सवार, घायलों को इलाज के लिए भेजा : कवर्धा में एक बार फिर सवारियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर खेत में जा पलटी। वाहन में 10 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया में भर्ती कराया गया है। यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के घुंटरकुंडी गांव का है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story