CG की बड़ी खबरें : बछड़े की मौत पर बवाल, पिता की हत्या कर रची नई कहानी

cg latest news
X
आज की बड़ी खबरें
कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में SECL अफसर के घर में चोरों ने कैश सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

कोरबा। कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में SECL के CMO के घर में चोरों ने कैश सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई। पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

गुरूवार की बड़ी खबरें

SECL अफसर के घर चोरी : कैश और सोने-चांदी के गहने सहित 24 लाख की लगा दी चपत - कोरबा जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में SECL के CMO के घर में चोरों ने कैश सहित लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई। पुलिस घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

बछड़े की मौत पर बवाल : गौ सेवक उतरे सड़क पर, गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग - छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तारबहार में कार से बछड़े को कुचलकर मारने को लेकर बवाल मच गया है। जहां गुस्साए गौ सेवकों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया है। गुस्साए लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

IED Blast : प्रेशर बम की चपेट में आने से भाई-बहन घायल - बारसूर के मंगनार में नक्सलियों के प्रेशर बम की चपेट में आने से भाई-बहन घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल लेकर गई। जहां उनका इलाज जारी है।

लेडी डॉक्टर की मौत : पुलिस ने बताया सुसाइड, मां ने साबित किया- बेटी की हत्या हुई - बिलासपुर जिला अस्पताल लेडी डॉक्टर केस में हत्या मामला सामने आया है। जबकि पुलिस ने सुसाइड बताकर केस क्लोज कर दिया था। इसके बाद लेडी डॉक्टर की मां ने प्राइवेट फॉरेंसिक एक्सपर्ट से जांच कराई, जिसमें हत्या का खुलासा हुआ। अब पुलिस केस रिओपन करने की बात कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story