बछड़े की मौत पर बवाल : गौ सेवक उतरे सड़क पर, गिरफ्तारी और घर पर बुलडोजर चलाने की मांग

Angry cow protectors
X
गुस्साए गौ सेवक
बिलासपुर के तारबहार में कार से बछड़े को कुचलकर मारने को लेकर बवाल मच गया है। जहां गुस्साए गौ सेवकों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया है। 

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के तारबहार में कार से बछड़े को कुचलकर मारने को लेकर बवाल मच गया है। जहां गुस्साए गौ सेवकों ने एसपी ऑफिस का घेराव कर दिया है। गुस्साए लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तार करने और उनके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी बोले- जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा आरोपी

इस पूरे मामले को लेकर मामले में बिलासपुर सिटी एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने कहा कि, यह घटना 25-26 जून की दरमियानी रात करीब 3 बजे की है. जहां डिसायपल चर्च के पास बछड़े को कार से कुचल दिया है। इस वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर कार लेकर भाग निकला है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी शिवांश पांडेय की रिपोर्ट पर तारबाहर थाने में (छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4 और 10 आईपीसी की धारा 429) के तहत पशु क्रूरता का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और 2 टीमें आरोपी की पता तलाश में लगी हैं। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

यह है पूरा मामला

दरसअल, तारबाहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात गायों का एक झुंड सड़क पर खड़ा था। तभी एक कार आती है, पहले तो वह एक गाय को टक्कर मारती । जिससे वह गाय हट जाती है, फिर वह हार्न बजाकर उन्हें भगाने की बजाय और कार से उतर कर उन्हें भगाने की बजाय वह बछिया पर ही गाड़ी चढ़ा देता है। इतने में भी जब उसका मन नहीं भरता है तो वह कार रिवर्स करता है और दुबारा चढ़ा देता है। आरोपी जब संतुष्ट हो जाता है कि, बछिया मर चुकी है, तब वह वहां से चला जाता है।

अन्य गायों में मची अफरा- तफरी

बछिया के मरते ही वहां मौजूद अन्य गायों में दशहत और अफरा- तफरी मच जाती है। सुबह जब लोगों ने देखा तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने सीसीटीवी फुटेज निकालकर गौ सेवकों को दे दिया। लोग दोषी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं और आरोपी गौ हत्यारे को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story