आफिस में महिला BEO से भिड़ा हेड मास्टर : जमकर हुई मारपीट, देखिए एक्सक्लूसिव VIDEO

footage of the fight
X
मारपीट की फुटेज
अभनपुर में हेडमास्टर ने महिला बीईओ मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। जिसमें हेडमास्टर महिला बीईओ के साथ हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहा है। 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर में महिला बीईओ के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, हेड मास्टर राजन बघेल बीईओ कार्यालय में उससे घुसकर मारपीट की और गला दबाया। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने हेड मास्टर को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया। चूंकि अपराध जमानती था इसलिए हेड मास्टर को थाने से जमानत दे दी गई।

बीईओ धनेश्वरी साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, दो दिसंबर की दोपहर को परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल सीआर श्रेणी की मार्किंग के लिए कार्यालय में आये और श्रेणी सुधार हेतु दबाव बनाने लगे। लेकिन बीईओ ने मना कर दिया, जिससे हेड मास्टर भड़क गए और फाइल को बीईओ के सिर में मार दिया। इसके बाद हाथापाई करते हुए गला दबाने लगे। मारपीट के दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने बीच- बचाव किया।

इसे भी पढ़ें... कारोबारी से लूटपाट : आंखों में स्प्रे डालकर की मारपीट, कार लूटकर भागे बदमाश

बीईओ ने थाने में दर्ज करवाई शिकायत

मारपीट के बाद बीईओ अभनपुर थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज करवाई और मारपीट का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी प्रधान पाठक राजन बघेल के खिलाफ धारा 115 2, 296, 351 2 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। चूंकि अपराध जमानतीय था, जिसकी वजह से उसे थाने से जमानत दे दी गई। इस मामले की शिकायत पीड़िता बीईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story