निकाय चुनाव : कांग्रेस ने किया शक्ति प्रदर्शन, अध्यक्ष पद और 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा

Body elections, Nagri, Congress, nomination, Chhattisgarh News In Hindi, dhamtri News
X
नगरी नगर पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन फार्म
धमतरी जिले के नगरी निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए अधिकृत प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर सहित 15 वार्ड कपार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा।

अंगेश हिरवानी-नगरी। छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। इस दौरान धमतरी जिले के नगरी निकाय के नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने नगर में भव्य रैली निकालते हुए अपने अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर सहित 15 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भरा हैं।

रैली में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम मतदाताओं की भागीदारी से नगर का माहौल काफी जोश भरा रहा। रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख चौक राजाबाड़ा में स्थित दंतेश्वरी में पूजा-अर्चना से हुई। जहां डीजे के धुन में थिरकते हुए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी के झंडे लहराते और नारे रैली निकाली। रैली में हर उम्र के लोगों की उपस्थिति ने कांग्रेस की जनसमर्थन शक्ति को दर्शाया है।

नगर पंचायत नगरी में कांग्रेस की होगी जीत

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पेमन स्वर्णबेर ने नामांकन के बाद प्रेस वार्ता में कहा कि, जब से नगरी को नगर पंचायत का दर्जा मिला है। तब से पंद्रह सालों तक के कुशासन से आज आम जनता त्रस्त है। समस्याओं का अंबार है, जिससे नगरी नगर के जनता में परिवर्तन का लहर है निश्चित ही हैं। इस बार नगर पंचायत नगरी में कांग्रेस की जीत होगी।

आशीर्वाद देकर विकास के रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाए

उन्होंने ने जनता से अपील की है कि, वे कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर विकास के रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाए। कांग्रेस की इस शक्ति प्रदर्शन और नामांकन रैली ने नगर के चुनावी माहौल को और गर्मा कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। नगर के लोगों में इस रैली को लेकर काफी चर्चा है। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी समीकरण किस ओर रुख करते हैं।

इसे भी पढ़ें... कांग्रेस को बड़ा झटका : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे बागी नेता, कांग्रेसी उम्मीदवार के विरोध में दिखाया दम

दोनो पार्टी के बीच कांटे की टक्कर

बता दें कि, सोमवार को काफ़ी भीड़ के साथ भाजपा का नामांकन रैली निकला था। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा नामांकन रैली निकला गया। दोनों पार्टी के रैली देख कर माहौल ऐसा लग रहा है कि, दोनो पार्टी के बीच कड़े मुकाबले के साथ कांटे की टक्कर हो सकती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story