नक्सल कायरता का शिकार हुआ बच्चा : मवेशी चराने गया बालक IED की चपेट में आकर गंभीर रूप से हुआ घायल

IED blast
X
आईईडी की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक 10 साल का बच्चा नक्सलियों द्वारा लगाए गए I ED की चपेट में आकर गंभर रूप से घायल हो गया है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है। बीजापुर जिले के पीड़िया मुरूमपारा के पास नपक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में 10 साल का बच्चा आ गया। आईईडी की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ है।

उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के समूचे बस्तर रीजन में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पगडंडियों तक में आईईडी लगा रखी है। गश्त के लिए सुरक्षाबलों के जवान जिन मार्गों का उपयोग करते हैं उन पर नक्सलियों ने जगह-जगह आईईडी लगाई है। इन्हीं आईईडी की चपेट में आए दिन आम नागरिक और मवेशी तक आते रहते हैं।

मवेशी चराने गया था बच्चा

शनिवार को बीजापुर जिले के पीड़िया मुरूमपारा के पास भी ऐसी ही एक वारदात में 10 साल का बच्चा प्रेशर IED की चपेट में आ गया। बालक के हाथ और पैर में आई गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि, ब्लास्ट में घायल 10 साल का हिड़मा कवासी मवेशी चराने के लिए गया था, इसी दौरान वह आईडी की चपेट में आया। यह घटना दोपहर लगभग ढाई बजे की है। घायल बच्चे को मुतवेंडी केरिपु बल कैम्प में प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद जिला अस्पताल के लिये रवाना कर दिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story