चिंतावागू नाले में बह गया ग्रामीण : राशन लेकर घर लौटते वक्त हादसा, नगर सैनिकों ने ढूंढ़ा शव

Bastar river and stream
X
बस्तर में नदी नाला उफान पर
बीजापुर जिले में नाला पार कर रहा एक ग्रामीण बाढ़ के पानी में बह गया। नगर सैनिकों ने उसका शव ढूंढ़ निकाला है।

गणेश मिश्रा- बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर में सप्ताहभर से लगातार बरसात हो रही है। सभी नदी नाले उफान पर हैं। शुक्रवार को बीजपुर जिले में चिंतावागू नाले में बहकर एक ग्रामीण की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, वह राशन लेकर घर लौट रहा था।

मिली जानकारी के मुताबिक, भोपालपटनम के अंगमपल्ली निवासी कुरसाम रमेश की मौत हुई है। मृतक कुरसाम रमेश राशन सामग्री लेकर पेगडापल्ली से वापस अपने घर अंगमपल्ली जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले चिंतावागू नाले के बहाव में बह जाने से उसकी मौत हो गई। नगर सेना के बाढ़ बचाव दल को मौके पर भेजकर डूबे व्यक्ति के शव को नदी पार कराकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।

2
बाढ़ बचाव दल ने बरामद किया शव

लगातार बचाव कार्य में लगे हैं नगर सैनिक

भारी बारिश के चलते पूरे बीजापुर जिले में ग्रामीणों का लिए नदी-नालों को पार कर जिला मुख्यालय पहुंचना बड़ी चुनौती बन गई है। ऐसे में नगर सेना का बचाव दल पूरी मुस्तैदी के साथ नदी-नालों में तैनात हैं। वे जरूरतमंदों के अलावा बीमार लोगों को नदी पार कर अस्पताल पहुंचाने में डटे हुए हैं।

प्रसूता और नवजात शिशु को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया

ऐसा ही एक मामला बीजापुर से देखने को मिला है। यहां पर नगर सेना के जवानों ने प्रसूता और नवजात शिशु को उफनते नदी से पार कराकर अस्पताल पहुंचाया। बचाव दल में जिल्यूस तिर्की, कुमार कृष्ण राव, संदीप भगत, संदीप देवर, छन्नू राम मांडवी, लेखराम शोडी, संतोष चापड़ी, मनोज कलमू, रामलाल मोडियम, कौशल बकड़े शामिल रहे। ये सभी लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story