जिला कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा : बंसी पटेल ने छाबड़ा को समन्वयक बनाने पर जताई नाराजगी, उपेक्षा का लगाया आरोप

Bemetara District, Congress President Bansi Patel, resignation letter, Mallikarjun Kharge
X
congress Flag
गुरुवार 30 जनवरी का दिन छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के लिए निगम, नगर पंचायतों में प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने, बेमेतरा से एक और बुरी खबर आ गई।  

सूरज सिन्हा- बेमेतरा। नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही प्रदेश में शुरू हुई कांग्रेस पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। अब बेमेतरा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष बंसी पटेल ने इस्तीफा दे दिया है।

बताया जा रहा है कि, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंसी पटेल ने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर अपनी उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। नगरी निकाय चुनाव में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा को समन्वयक बनाये जाने लेकर उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी जताई है। श्री पटेल ने आरोप लगाया है कि, पीसीसी के प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने सामाजिक आधार पर उन्हें समन्वयक बनाया है।

Congress President Bansi Patel,
बेमेतरा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बंसी पटेल

राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा

साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष सुमन गोस्वामी को प्रत्याशी बनाए जाने को पर भी बंसी पटेल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को इस्तीफे का पत्र भेजा है। बेमेतरा नगर पालिका अध्यक्ष पद के से कांग्रेस प्रत्याशी सुमन गोस्वामी पर भी गंभीर आरोप उन्होंने लगाए हैं।

undefined
undefined
undefined

.

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story