खेत गए ग्रामीण पर भालू ने कर दिया हमला : हाथ और सिर को नोच डाला, चीख-पुकार सुनकर किसानों ने भालू को भगाया

Villager injured in bear attack
X
भालू के हमले में घायल ग्रामीण
जीपीएम जिले के मरवाही वनमंडल में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। भालू ने एक और ग्रामीण को जख्मी कर दिया है। 

आकाश पवार- पेंड्रा। जीपीएम जिले के मरवाही वनमंडल में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला खेत में गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस हमले में ग्रामीण के हाथ और माथे पर गंभीर चोट आई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मरवाही वनमंडल के बंशीताल का रहनेवाला निरंजन पोट्टआम खेत की ओर से वापस आ रहा था तभी भालू ने उस पर हमला कर दिया। चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने भालू को खदेड़ दिया और किसान निरंजन पोट्ठाम की जान बचाई। घायल को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र मरवाही ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें : रहस्यमय मौतों से हड़कंप : पंद्रह दिनों में सात मौतें, हो रही खून की उल्टियां पर राहत नहीं

जंगली जानवर और इंसानों के बीच हो रही भिड़ंत

उल्लेखनीय है कि, पिछले एक महीने में भालुओं के हमलों के 15 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जंगल में कब्जे, कटाई और उत्खनन के चलते जंगली जानवर और इंसानों के बीच भिड़ंत हो रही है। वहीं वन विभाग ने इलाके में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story