शहर में फिर आ धमका भालू : सड़क किनारे खड़े युवक पर किया हमला, देखिए Exclusive video…

Bear Attack, roadside, Kanker, National Highway, chhattisgarh news 
X
भालू ने युवक पर किया हमला
कांकेर मेन सड़क किनारे एक भालू अचानक आ गया। उसने वहां खड़े युवक पर हमला कर दिया। हमले में वह बाल-बाल बचा। 

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में लगातार वन्य जीव रिहायशी इलाके में आते रहते हैं। कांकेर नेशनल हाइवे सड़क किनारे अचानक एक भालू आ गया। वहां पर खड़ा युवक हमले में बाल-बाल बचा। वहीं कुत्ते भी भालू की तरफ दौड़ने लगे। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है।

रिहायशी इलाकों में वन्य जीवों की बढ़ रही आमद

कुछ दिनों पहले ही दुधावा क्षेत्र के साईंमुंडा गांव के पास 35 हाथियों का झुंड आ धमका। देर रात अमोड़ा गांव में 5 भालू राशन दुकान में घुस गए। तीन दिन पहले भी यहां दो भालू घुसे थे। आए दिन इलाके में वन्य जीवों की मूवमेंट से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कांकेर जिला नक्सल घटनाओं को लेकर तो चर्चा में रहता ही है लेकिन अब एक दूसरे कारण से भी जिला चर्चे में है। रोजाना वन्य प्राणियों की आबादी वाले इलाके में घुसने से दहशत का माहौल बना हुआ है। भालुओं ने आस- पास के इलाकों में इसी तरह की दहशत फैलाई है। कांकेर शहर और आस- पास के इलाके पहाड़ियों से घिरे हुए है। जहां बड़ी संख्या में भालू और तेंदुए की मौजूदगी है।

इसे भी पढ़ें : नगरीय निकाय चुनाव से पहले बवाल : भाजपा और एक निर्दलीय पार्षद ने पदाधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

गांव में 35 हाथियों की मौजूदगी से दहशत

दुधावा क्षेत्र के साईंमुंडा गांव के पास 35 हाथियों का झुंड आ धमका है। वन्य प्राणियों की इस आमद से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग सिर्फ कार्यवाही करने भालुओं और तेंदुओं को पकड़ने का दम भर रहा है। अब तक मैदानी कार्यवाही शून्य है। जिसके कारण लोगों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भालू उदय नगर और राम नगर में दो लोगों पर हमला भी कर चुका है। बीते 1 माह में 5 अलग- अलग इलाकों में अजगर पकड़े जा चुके हैं।

रिहायशी इलाके की ओर आ रहे वन्यप्राणी

पिछले महीने जिला मुख्यालय से महज 5 किमी दूर 5 तेंदुओं का झुंड देखा गया था जो अभी भी इसी इलाके में मौजूद है। वन विभाग के अनुसार इस इलाके में 8 तेंदुए हैं। वहीं दुधावा क्षेत्र से लगे एक गांव में तेंदुए तीन बच्चों पर हमला कर चुके हैं। जिसमें एक की मौत भी हो गई थी जबकि 2 बच्चे घायल हुए थे। बीते सप्ताह गढ़िया पहाड़ में तेंदुआ नजर आया था। भालू यहां रोजाना देखे जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story