पकड़े गए गांजा तस्कर : लग्जरी कार से 60 किलो गांजा किया जब्त, संबलपुर से महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे आरोपी 

Both the accused with the seized ganja
X
जब्त गांजे के साथ दोनों आरोपी
बसना में पुलिस ने एक लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 9 लाख रूपये आंकी गई है।

बसना। छत्तीसगढ़ के बसना में पुलिस ने एक लग्जरी कार में गांजा तस्करी करते हुए दो अंतर्राज्जीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 60 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 9 लाख रूपये आंकी गई है। आरोपी संबलपुर (उड़ीसा) से ले जाकर में महाराष्ट्र खपाना चाह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 20 (ख) एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

कार से 102 किलो गांजा जब्त

उल्लेखनीय है कि, ओडिशा से गांजा लेकर अंबिकापुर जा रहे कार सवार तीन गांजा तस्करों को पुलिस ने नेशनल हाइवे को गाड़ियों से ब्लाक कर पकड़ लिया। कार से 102 किलो गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने गांजा, कार, मोबाइल सहित 23 लाख का माल जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी रजनेश सिंह को सूचना मिली रायपुर की ओर से भारी मात्रा में कार में गांजा रखकर जिले की ओर तस्कर आ रहे हैं। उन्होंने तत्काल जिले के थानेदारों को गांजा तस्करों को पकड़ने अलर्ट किया। सभी थानेदारों ने अपने अपने क्षेत्र में गांजा तस्करों को पकड़ने नाकाबंदी की। इसी दौरान सूचना मिली कि कार सवार गांजा तस्कर नेशलन हाइवे से रतनपुर की ओर जा रहे हैं।

लग्जरी कार में लेकर जा रहे थे आरोपी

एसपी श्री सिंह के निर्देश पर कोनी टीआई किशोर केंवट, टीआई राजेश मिश्रा, दीपक उपाध्याय, अभिजीत डाहिरे एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने कोनी नेशनल हाइवे ओवरब्रिज को गाड़ियां खड़ी कर ब्लाक कर दिया। इसी दौरान रायपुर की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे टाटा नेक्सॉन क्रमांक यूपी 44 बीएच, 3072 में सवार ब्लाक में फंस गए। सामने पुलिस को देखकर कार छोड़कर तीन युवक कार से उतरकर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने आधा किलो मीटर दौड़ाकर तीनों तस्करों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गाड़ी के पीछे डिक्की व पीछे सीट के नीचे से तीन थैलो में भरा 102 किलो गांजा मिला। पुलिस ने तीनों आरोपियों से गांजा, कार, 4 मोबाइल सहित 23 लाख का सामान जब्त किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story