साव ने कांग्रेस पर कसा तंज : बोले- इनका घोषणा पत्र खतरनाक...एक बार फिर नजर डालने की जरूरत

Arun Sao
X
डिप्टी सीएम अरुण साव
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को खतरनाक बताया है। साथ ही कांग्रेस को उस पर विचार करने की सलाह भी दी है। 

राजिम/सोमा शर्मा- महासमुंद लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण के दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी और अध्यक्ष पर निशाना साधा है। प्रचार के दौरान प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम साव ने कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को खतरनाक बताया है। साथ ही कांग्रेस को उस पर विचार करने की सलाह भी दी है।

राहुल गांधी को पिछली यात्रा से सबक लेना चाहिए

घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि, इसके बहाने लोगों की संपति पर कांग्रेस की नजर है और यह नजर इंदिरा और नेहरु के जमाने से है। राहुल गांधी को पिछली यात्रा से अनुभव लेना चाहिए। क्योंकि राहुल यात्रा निकालते हैं तो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थति नहीं रहेगी।

100 दिन के अंदर 'मोदी की गारंटी' पूरी

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि, डबल इंजन की सरकार होने के कारण विधानसभा चुनाव के 100 दिन के अंदर 'मोदी की गारंटी' पूरे हुई है। एक बार फिर से मोदी जी के आने से प्रदेश की पूरी गारंटी पूरी होने वाली है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story