अविवाहित युवती हुई गर्भवती : डिलीवरी के समय जच्चा- बच्चा की मौत, परिजनों ने अस्पताल में कराया था भर्ती

Ambikapur,  police , Medical College Hospital, Health Department
X
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल
सरगुजा जिले में एक अविवाहित युवती गर्भवती हो गई। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। 

संतोष कश्यप - अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक अविवाहित युवती गर्भवती हो गई। अचानक उसकी पेट में दर्द होने पर परिजनों ने उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 19 वर्षीय युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि, परिजनों ने जशपुर जिला से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज करने के लिए पहुंचे थे। तभी पता चल कि युवती गर्भवती है। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में युवती ने मृत पुत्र को जन्म दिया। इसके थोड़ी देर बाद युवती की भी मौत हो गई। जच्चा बच्चा की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story