सरगुजा पहुंचे सीएम साय : सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल बनाने का ऐलान, कई विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

CM Vishnudev Sai performing Bhoomi Pujan
X
भूमिपूजन करते सीएम विष्णुदेव साय
सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से सरगुजा वासियों को 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण और भूमिपूजन की सौगात दी।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को एक दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया और अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउंड से सरगुजा वासियों को 536.14 करोड़ रुपए के 1614 लोकार्पण और भूमिपूजन की सौगात दी।

सीएम श्री साय ने घोषणा की कि, विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम बदलकर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अंबिकापुर किया गया है। अंबिकापुर नगर निगम के विकास कार्यों के लिए 23 करोड़ 90 लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई है। इसके अलावा अंबिकापुर के जिला अस्पताल को रायपुर के डीकेएस अस्पताल की तर्ज पर बनाया जायेगा।

इसे भी पढ़ें... उद्घाटन समारोह : सीएम साय ने किया रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के नए भवन का लोकार्पण

ये मंत्री रहे मौजूद

इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story