ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा : महिला की मौके पर गई जान, पति और बच्चा घायल

Accident, Woman died, two injured, Balodabazar news, chhattisgarh news 
X
प्रतीकात्मक चित्र
बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने बाइक सवारों को ठोकर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पति और बच्चे को हल्की चोट आई है। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक महिला अपने पति और बच्चे के साथ बाइक पर सवार होकर रायपुर से बलौदाबाजार की तरफ जा रही थी। वह बलौदाबाजार के निजी नर्सिंग होम में काम करती थी। बलौदाबाजार जाने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं पति और बच्चे भी घायल हो गए।

मामले की जांच कर रही पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी : जा रहे थे पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण सुनने, 5 लोगों को आईं गंभीर चोटें

अनियंत्रित होकर कपड़ा दुकान में जा घुसी कार

वहीं राजिम में गुरुवार, 27 मार्च को एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल किनारे लगे कपड़ा दुकान में जा घुसी। इसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में हंसराज कंसारी (40) की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story