श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी : जा रहे थे पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण सुनने, 5 लोगों को आईं गंभीर चोटें

overturned pick-up vehicle
X
पलटा हुआ पिकअप वाहन
कुनकुरी में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे 35 लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

खुर्शीद कुरैशी- कुनकुरी। छत्तीसगढ़ के कुनकुरी में एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जहां पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे 35 लोग हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना करीब 11 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 35 लोग पिकअप में सवार होकर पकरीकछार से मयाली पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने जा रहे थे। तभी हर्राडांड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए दूसरे बड़े अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, समय कम होने की वजह से चालक पिकप वाहन को तेजी से चला रहा था।

People sitting under the tree after the accident
हादसे के बाद पेड़ के नीचे बैठे लोग

इसे भी पढ़ें... कवर्धा में हुआ बड़ा सड़क हादसा : पिकअप वाहन पलटने से 50 लोग हुए घायल, दो लोगों की हुई मौत

पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

वहीं अस्पताल में एंबुलेंस नहीं होने की वजह से पुलिस घायलों को अपनी गाड़ी में लेकर होलीक्रॉस अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story