Logo
election banner
राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित व्याख्याता भुवन लाल साहू ने प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक और हाईस्कूल लावातरा के 300 विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया। 

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के शासकीय हाईस्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस खुशी में शुक्रवार को व्याख्याता भुवन लाल साहू के द्वारा प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक और हाईस्कूल लावातरा के 300 विद्यार्थियों को न्योता भोज कराया गया। बात दें कि, राजधानी रायपुर के राजभवन में शिक्षक दिवस के दिन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका के हाथों राज्यपाल पुरस्कार से व्याख्याता भुवन लाल साहू को सम्मानित किया है। 

bemetra
 राज्यपाल के हाथों पुरष्कृत व्याख्याता भुवन लाल साहू ने स्कूल में कराया न्योता भोज

उत्कृष्ट कार्यों की सराहना

प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला में शिक्षक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया था। जिसमें इस वर्ष राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित हाई स्कूल लावातरा के व्याख्याता भुवन लाल साहू का लावातरा के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों द्वारा भव्य स्वागत  किया गया। डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे और व्याख्याता थलज कुमार साहू सहित उपस्थित अतिथियों ने इनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की खूब सराहना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। 

इसे भी पढ़ें...सरकारी योजनाओं से संतोषी बनीं लखपति दीदी

100% रिजल्ट देने वाले व्याख्याता सम्मानित

डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे और उपस्थित अतिथियों के द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षाफल प्रदान करने वाले व्याख्याताओं रविशंकर देशलहरे, भुवन लाल साहू, अनुज राम साहू,  शोभाश्विनी मेटिया, जमुना साहू का जिला शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र, पेन एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। इसी क्रम में प्रधानपाठक पुष्कर परगनिहा, शिक्षकगण हेमचंद साहू, शहनाज खान, टीका राम साहू, अब्राहम एक्का, वीणा देवी सारथी, ओंकार प्रसाद साहू, दिनेश कुमार साहू, रानी साहू, हुलसी साहू, लोमिका साहू, युवराज साहू एवं ग्राम से उपस्थित अतिथियों का पेन तथा श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्माण करने के लिए मार्गदर्शन 

डाइट प्राचार्य जे के घृतलहरे ने राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भुवन लाल साहू सहित समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने कर्तव्यों का अच्छे से निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया है। इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्माण कर अध्ययन करने के लिए मार्गदर्शन दिया। डाइट के व्याख्याता थलज कुमार साह ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दिया। व्याख्याता भुवन लाल साहू ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों, तीनों विद्यालयों के समस्त शिक्षक/शिक्षिका स्टाफ, ग्राम के जनप्रतिनिधिगणों, पालकगणों और विद्यार्थियों का राज्यपाल पुरस्कार में  शमिल होने के लिए आभार व्यक्त किया। 

इसे भी पढ़ें... स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी

मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित 

राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता भुवन लाल साहू के द्वारा इस वर्ष कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले चार छात्राओं उर्वशी साहू, रीनू पाटिल, भिनेश्वरी साहू, रेणुका साहू को सम्मानित किया गया। बीआरसीसी बेरला खोमलाल साहू के द्वारा कक्षा 10वीं के  बालकों को प्रोत्साहित करने के लिए बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त बालकों को 1रुपए की सम्मान राशि देने की घोषणा की है।

ये लोग रहे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिले के सर्वाेच्च शिक्षण संस्थान डाइट बेमेतरा के प्राचार्य जे के घृतलहरे, डाइट के वरिष्ठ व्याख्याता थलज कुमार साहू, बीआरसीसी बेरला खोमलाल साहू, ग्राम पंचायत लावातरा की सरपंच सीताबाई कुर्रे, पंच सुरेखा साहू, पूर्व सरपंच सरजू राम साहू, सांसद प्रतिनिधि सुरेश साहू और तीरथ साहू सभी ने अपने हाथों से विद्यार्थियों को खीर, पुड़ी, पापड़, फल, चांवल, दाल, सब्जी परोसा। व्याख्याता भुवन लाल साहू के द्वारा उपस्थित समस्त अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्वल्पाहार भी कराया गया। इस  मौके पर सरपंच सीता बाई कुर्रे, सांसद प्रतिनिधि सुरेश साहू, हाई स्कूल के अध्यक्ष सेवक राम साहू, गैंद राम धीवर, पूर्व सरपंच साहेब दास कुर्रे, सरजू राम साहू, पंच गण सुरेखा साहू, कुमारी साहू, अहिमन निषाद, सचिव केहर सिंह साहू, तीरथ राम साहू, डोमार साहू सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

5379487