Crime News: बिहार के युवकों की मणिपुर में हत्या; बदमाशों ने बीच सड़क पर मारी गोली

Azamgarh Crime News
X
Azamgarh Crime News
Crime News: बिहार से मजदूरी करने मणिपुर गए दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार (15 दिसंबर) को परिजनों को मौत की खबर मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई।

Crime News: बिहार के दो युवकों की मणिपुर में हत्या कर दी गई। मजदूरी कर शनिवार (14 दिसंबर) शाम को घर लौट रहे गोपालगंज के दोनों युवकों को काकचिंग में बदमाशों ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर अन्य मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो गए। दोनों के खून से लथपथ शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दोनों को लेकर अस्पताल पहुंची। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दोनों मजदूर जादोपुर थाना क्षेत्र के राजवाही गांव के रहने वाले थे। पुलिस ने रविवार (15 दिसंबर) को परिजनों को मौत की खबर दी तो घर में मातछ छा गया।

बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली
राजवाही गांव निवासी सोना लाल (18) अपने पिता और दशरथ सहनी (17) अपने बड़े भाई संतोष के साथ मजदूरी करने मणिपुर गया था। काकचिंग में किराए के मकान में रहकर सभी मजदूरी करते थे। शनिवार शाम को सोना लाल और दशरथ काम खत्म कर साइकिल से अपने कमरे पर लौट रहे थे। इसी दौरान काकचिंग के कैरेक में बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही दोनों गिर पड़े। स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी तो दशरथ के भाई और सोना के पिता भी मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: पकड़ौआ विवाह: शिक्षक का अपहरण कर कराई जबरन शादी; बिहार के बेगूसराय में सामने आया मामला

दोनों के शव गांव भेजने की मांग
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रविवार को मृतकों के परिजनों को सूचना दी तो घर में चीख-पुकार मच गई। दोनों मृतक मजदूरों के परिवार ने सरकार से मांग की है कि उनका शव पैतृक गांव भेजा जाएं, ताकि अंतिम संस्कार किया जा सके।

सीएम ने 2-2 लाख देना की घोषणा की
सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज के दो मजदूरों की मणिपुर में हुई हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही दोनों परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए देना की घोषणा की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story