Logo
election banner
Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

Bihar News: पटना सिविल कोर्ट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ। इस हादसे में एक अधिवक्ता की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

यह मामला विहार की राजधानी पटना का है। जहां पटना की सिविल कोर्ट में गेट नंबर एक के पास लगा ट्रांसफर अचानक से ब्लास्ट हो गया। बिस्फोट इतना तेज था कि चपेट में आने से एक अधिवक्ता की जान चली गई और दो लोग झुलस गए। एक वकील की हालत गंभीर बताई गई है। इस धमाके के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों को कुछ देर तक समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है? जानकारी लगी तो सब दंग रह गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।  

अचानक ब्लास्ट में डरे लोग
सिविल कोर्ट परिसर में अचानक हुए ट्रांसफार्मर ब्लास्ट की घटना से हर कोई सहम गया। शुरुआत में लोगों को लगा कि यह सोची समझी साजिश के तहत हुआ, लेकिन कुछ ही देर में पता चला कि यह कुछ और नहीं ट्रांस्फर ब्लास्ट हुआ है। जिसमें एक अधिवक्ता की मौत हो गई। स्थानीय लोग डरे सहमें इसकी सूचना पुलिस को दी।

अधिवक्ता की हुई मौत
इस घटना में पास बैठे एक वकील इसकी चपेट में आ गए। जिसमें अधिवक्ता देवेंद्र कुमार की मौत हो गई। देवेंद्र कुमार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। इस दौरान कई अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। इस दौरान नारेवाजी भी की गई। 

अधिवक्ताओं ने की मांग 
सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं की मांग है कि सिविल कोर्ट परिसर में वकीलों के बैठने की पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही मृतक वकील के अधिवक्ता को उचित मुआवजा दिया जाए। अधिवक्ताओं ने डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की जिद पर अड़े रहे। ट्रांसफॉर्मर में आग कैसे लगी और ब्लास्ट कैसे हुआ, इसकी विधिवत जांच की जाए। 

5379487