नीतीश का राजनीतिक अंत: बिहार में सियासी घमासान के बीच भाजपा सांसद की भविष्यवाणी, LJP नेता ने भी कही बड़ी बात

Bihar Political Update: बिहार में सियासी घमासान के बीच भाजपा सांसद दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। वह बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, बीजेपी उन्हें स्वीकार करेगी या नहीं, निर्णय लिया जाएगा। हम बस यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि चीजें कैसे सामने आती हैं। पश्चिम बंगाल से भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, नीतीश कुमार का राजनीतिक करियर खत्म हो रहा है।
#WATCH | West Medinipur, West Bengal: On the current political situation in Bihar, BJP MP Dilip Ghosh says, "His (Nitish Kumar) political career is coming to an end. Whether he will join BJP or not, whether BJP will accept him or not, will be decided. We are just waiting to see… pic.twitter.com/mwm8Bp9tvn
— ANI (@ANI) January 28, 2024 न सीटें साझा करने को तैयार न साथ आना चाहते
बीजेपी सांसद ने INDIA गठबंधन पर भी निशाना साधा। कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बयान पर कहा, कहीं कोई समझौता नहीं कर रहा। केरल में कांग्रेस-सीपीएम आमने-सामने हैं। अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी भी साथ नहीं रहना चाह रहे। नीतीश कुमार भी उनसे सहमत नहीं थे। जो भी कांग्रेस के साथ हाथ मिलाएगा, उसकी हार निश्चित है। न तो कोई उनके साथ आना चाहता है और न कोई उनके साथ सीटें साझा करने को तैयार है। कांग्रेस की हालत खराब है। अब और खराब हो जाएगी।
#WATCH | Raju Tiwari, LJP (Ram Vilas) Bihar president, says, "The CM has not resigned yet. He is still the CM of mahagathbandhan. If he resigns, we will see what happens after that...The role of Chirag Paswan has been clear from the beginning - he believes in the PM of the… pic.twitter.com/mxoIdmLejQ
— ANI (@ANI) January 28, 2024 मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा बिहार: एलजेपी
लोक जन शक्ति पार्टी (एलजेपी) रामविलास के बिहार अध्यक्ष राजू तिवारी ने CM नीतीश कुमार को लेकर कहा, अभी तक उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है। वह अब भी महागठबंधन के सीएम हैं। अगर इस्तीफा देते हैं, तो हम देखेंगे कि उसके बाद क्या होता है। चिराग पासवान की भूमिका शुरू से स्पष्ट रही है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा है। बिहार भी मोदी के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगा।
