VIDEO: ये क्या, सुनील नाम सुनते ही विराट कोहली के चेहरे का रंग उड़ा, इंटरव्यू में बोले- कौन? देखें वीडियो

Virat kohli Wasim akram
X
वसीम अकरम ने स्ट्राइक रेट के मामले में विराट कोहली का बचाव किया है।
Virat kohli Sunil Gavaskar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मिस्टर नैग्स ने कोहली का इंटरव्यू किया। इस इंटरव्यू के एक हिस्सा ऐसा था, जिसे देखकर लग रहा कि जैसे सुनील गावस्कर को टारगेट किया गया।

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने हाल ही में विराट कोहली की आईपीएल 2024 में स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना की थी। इसके बाद कोहली ने भी पलटवार किया था। अब एक इंटरव्यू के दौरान जब कोहली के सामने सुनील नाम आया तो उनके चेहरे का रंग उड़ गया, उनके हाव-भाव बदल गए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिस्टर नैग्स द्वारा लिए इस इंटरव्यू में वो विराट कोहली से कहते हैं कि देखिए विराट मैं आपके एक दोस्त के बारे में बात करना चाहता हूं। मेरा नहीं, लेकिन आपका फ्रेंड है। उन्होंने आपके बारे में बहुत कुछ अच्छा कहा है। इस दौरान कोहली सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर किस दोस्त के बारे में बात हो रही। तभी मिस्टर नैग्स कहते हैं सुनील...ये नाम सुनते ही विराट के चेहरे का रंग बदल जाता है। वो कुछ देरक झिझकते हैं और वो कहते हैं कौन? तभी मिस्टर नैग्स करते हैं छेत्री। ये छेत्री कोई और नहीं, बल्कि भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री हैं।

दरअसल, सुनील छेत्री और विराट कोहली गहरे दोस्त हैं। दोनों एकदूसरे को फॉलो करते हैं। कई बार सुनील विराट का मैच देखने आ चुके हैं। हाल ही में सुनील ने इंटरनेशनल फुटबॉल से सुनील ने संन्यास का ऐलान किया था। तब भी कोहली ने उनके लिए भावुक पोस्ट किया था।

विराट और गावस्कर में हुआ था विवाद
विराट के इंटरव्यू में हाव-भाव बदलने का कारण शायद सुनील गावस्कर हो सकते हैं। दरअसल, गावस्कर ने हाल ही में विराट कोहली की आईपीएल 2024 की एक पारी को लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर सवाल खड़ किया था। इसके बाद कोहली ने बिना नाम लिए ये कहा था कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके बारे में कोई क्रिकेट एक्सपर्ट क्या बोल रहा। विराट कोहली का ये इंटरव्यू बार-बार दिखाया जा रहा था। इसे लेकर गावस्कर ने पलटवार करते हुए कहा था कि स्टार स्पोर्ट्स इस इंटरव्यू को दिखाकर क्रिकेट कॉमेंटेटर के नॉलेज पर सवाल खड़ा कर रहा। साथ ही गावस्कर ने बिना नाम लिए ये कहा था कि अगर किसी खिलाड़ी को बाहर की बातों से फर्क नहीं पड़ता तो फिर क्यों वो हमारी बातों का जवाब देते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story