PAK vs USA: 'पाकिस्तान को परमानेंट रिटायर हो जाना चाहिए..' अमेरिका से हारकर बाबर एंड कंपनी की हुई बत्ती गुल, फैंस कर रहे ट्रोल

United States of America vs Pakistan
X
अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को फैंस सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे।
PAK vs USA T20 World cup 2024: अमेरिका से टी20 विश्व कप में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फजीहत हो रही। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर कोस रहे। टीम को स्थायी तौर पर रिटायरमेंट लेने तक की बात हो रही।

नई दिल्ली। वनडे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुरुवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। मेजबान अमेरिका ने टी20 की वर्ल्ड चैंपियन टीम पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया। ये अमेरिका का पहला टी20 विश्व कप में और उसमें उसने पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को धूल चटा दी। अमेरिका की जीत के हीरो सौरभ नेत्रवालकर रहे। उन्होंने सुपर ओवर में 18 रन का बचाव किया और सिर्फ 13 रन ही दिए।

डलास में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए थे। बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन की पारी खेली और शादाब खान ने भी 25 गेंद में 40 रन ठोके। पाकिस्तान की गेंदबाजी के आगे ये स्कोर अच्छा था। लेकिन, अमेरिका ने भी दमदार शुरुआत की और कप्तान मोनांक पटेल ने 38 गेंद में 50 और एरॉन जोंस ने भी नाबाद 36 रन बनाए। इन दोनों के अलावा नीतीश कुमार ने भी नाबाद 14 रन बनाए। अमेरिका ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाए और मैच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर हुआ।

अमेरिका ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की और 6 गेंद में 18 रन जोड़े। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 1 विकेट पर 13 रन ही बना सकी। सौरभ नेत्रवालकर ने कमाल की गेंदबाजी की।

हमने इतिहास रचा: मोनाक पटेल
मैच के बाद यूएसए के कप्तान मोनाक पटेल ने कहा "पाकिस्तान को हराना और वह भी पहली बार (पाकिस्तान के साथ) खेलना, यह एक बड़ी उपलब्धि है। यह पूरी तरह से टीम का प्रयास था। हमने टॉस जीता और हमने सुनिश्चित किया कि हम परिस्थितियों का अच्छी तरह से उपयोग करें, हमने उन्हें 160 के अंदर रोकने में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं अपने योगदान से खुश हूं और इससे भी ज्यादा खुश हूं कि हमने गेम जीत लिया।"

पठान ने लिए पाकिस्तान के मजे
इरफान पठान ने भी पाकिस्तान की हार पर ट्वीट किया, अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर इतिहास रचा।

वसीम जाफऱ ने भी पाकिस्तान टीम पर तंज कसा। उन्होंने लिखा कि न्यूट्रल फैन अमेरिका की पाकिस्तान पर जीत से खुश होंगे। अमेरिका की टीम को सलाम। मोनाक पटेल आपने विश्व क्रिकेट में इस जीत से इज्जत हासिल कर ली।

एक अन्यू यूजर ने लिखा कि अमेरिका की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय हैं और भारत अक्सर विश्व कप में पाकिस्तान को हरा देता है।

एक और यूजर ने लिखा कि पाकिस्तान को विश्व क्रिकेट से स्थायी तौर पर संन्यास ले लेना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story