IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका, डेविड विली हटे, ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ने वाला गेंदबाज बना रिप्लेसमेंट

नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2024 के बीच बड़ा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर डेविड विली निजी वजहों से आईपीएल 2024 से हट गए हैं। विली ने अबतक इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेला था। विली के रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने मैट हेनरी को टीम से जोड़ा है। उन्हें 1.25 करोड़ की बेस प्राइस में लखनऊ टीम ने अपने साथ जोड़ा है।
मैट हेनरी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट की घरेलू सीरीज में दमदार गेंदबाजी की थी। हेनरी ने 2 टेस्ट में कुल 17 विकेट झटके थे। उन्होंने दो बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया था। वो नई गेंदबाज के अच्छे गेंदबाज हैं।
हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए 25 टेस्ट, 82 वनडे और 17 टी20 खेले हैं। इससे पहले वो आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके हैं। 2017 में हेनरी पंजाब की तरफ से 2 मैच में खेले थे। डेविड विली ने 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था। अबतक उन्होंने 11 मैच में 53 रन बनाने के साथ 6 विकेट लिए हैं।
