Logo
election banner
Pat Cummins SRH New Captain: आईपीएल 2024 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने विश्व विजेता खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया है। पिछले सीजन में हैदराबाद 14 में से सिर्फ 4 मैच जीती थी।

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस को आईपीएल 2024 के लिए अपना नया कप्तान घोषित किया। कमिंस, जिन्हें 2023 में नीलामी में 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम की जगह टीम की बागडोर संभालेंगे। मार्करम की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 में 14 में से सिर्फ 4 मैच जीतकर आखिरी स्थान पर रही थी।मार्करम की अगुआई में ही सनराइजर्स फ्रेंचाइजी ने लगातार 2 साल दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग अपने नाम की थी।

पिछले हफ्ते जारी हुए आईपीएल 2024 के शुरुआती कार्यक्रम के मुताबिक, सनराइजर्स हैदराबाद 23 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2024 के शुरुआती मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल तब जारी किया जाएगा, जब भारत का चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का फैसला करेगा, जिसकी तारीखें आईपीएल से टकराएंगी। 

हैदराबाद पिछले आईपीएल में आखिरी पायदान पर रही थी
अच्छी टीम होने के बावजूद सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन खराब रहा था। ऑरेंज आर्मी ने इस साल पैट कमिंस और ट्रैविस हेड जैसे खिलाड़ियों को जोड़कर टीम को मजबूत किया है। दोनों ने ऑस्ट्रेलिया को 2023 विश्व कप जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद, सनराइजर्स हैदराबाद 27वें मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी, इससे पहले 5 अप्रैल को अहमदाबाद में 31वें मैच में गुजरात टाइटंस और चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से हैदराबाद की टक्कर होगी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2024: एमएस धोनी की CSK को लगा बड़ा झटका, दिग्गज बैटर कम से कम 50 दिन के लिए बाहर

कमिंस को हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में खरीदा था
एडेन मार्करम की कप्तानी में आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन फीका रहा था। टीम 10वें पायदान पर रही थी। इसके बाद 2023 के दिसंबर में हुए आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हैदराबाद टीम ने पैट कमिंस को रिकॉर्ड 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। ऑस्ट्रेलिया के ही मिचेल स्टार्क को इसी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। 

5379487