Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' क्यों बनें, आंकड़े देख लेंगे तो दबा लेंगे दांतों तले अंगुलियां 

Jasprit Bumrah Player of the Tournament  T20 WC 2024
X
Jasprit Bumrah Player of the Tournament T20 WC 2024
Jasprit Bumrah in T20 WC 2024: सीमित ओवरों की क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह से बेहतर दूसरा कोई गेंदबाज नहीं है। उन्हें विश्वकप में इसका ईनाम मिला।

Jasprit Bumrah in T20 WC 2024: भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप 2024 को शान से जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में यूं तो हर खिलाड़ी ने अपनी तरफ से 100 प्रतिशत दिया। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और कप्तानी से लेकर फील्डिंग तक। टीम का प्रदर्शन अदभुत रहा।

वहीं, तेज गेंदबाजी में जिस तरह की बॉलिंग जसप्रीत बुमराह की है। वह काबिले-तारीफ है। फाइनल मुकाबले में बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पैल में 4.50 की बेहतरीन इकोनॉमी से सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट चटकाएं। जिसमें उनका पहला विकेट को बॉल ऑफ द टूर्नामेंट बताया जा रहा है।

बुमराह की आउटस्विंग, जाल में फंसे बल्लेबाज
बुमराह ने अपने पहले ही ओवर में रिजा हेनड्रिक्स को गजब की आउट स्विंग बॉल फेंकी, जिसे वह पढ़ नहीं पाए और चारों खाने चित होकर क्लीन बोल्ड हो गए। खुद बल्लेबाज गेंद को देखता ही रह गया। वहीं, जब 18वें ओवर में टीम को विकेट की सख्त दरकार थी तो उन्होंने मार्को यानसन को भी बोल्ड कर दिया। इससे अफ्रीकी लोअर ऑर्डर पर प्रेशर बढ़ गया। इसी के चलते डेविड मिलर एक फुल टॉस गेंद को बाउंड्री के पार नहीं भेज सके।

इसे भी पढ़ें: Team India T20 Records: भारत ने टी20 विश्वकप 2024 जीता, कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के नाम बने ये रिकॉर्ड्स

बुमराह के दो ओवरों ने बढ़ाया दबाव
बुमराह ने 16वां और 18वां ओवर में फेंका। 16वें ओवर में सिर्फ 4 रन दिए, जबकि 18वें ओवर में 2 रन देकर एक विकेट भी लिया। इस दौरान जसप्रीत बुमराह के सामने खतरनाक हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर खड़े थे। शायद दोनों बल्लेबाज जानते थे कि बुमराह क्या कर सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह का विश्वकप में गेंदबाजी प्रदर्शन

मैच पारियां विकेट इकोनॉमी औसत बेस्ट बॉलिंग
8 8 15 4.19 8.20 3/7
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story