T20 World Cup 2024: हार्दिक पंड्या के शॉट पर हाथ डालना पड़ा भारी, लगाने पड़े 6 टांके, पहले मैच में पेसर के खेलने पर संदेह

Shoriful islam
X
Shoriful islam: शोरिफुल इस्लाम का टी20 विश्व कप के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है।
T20 World Cup 2024: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम का टी20 विश्व कप के टीम के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है। भारत के खिलाफ वॉर्म अप मैच में फील्डिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई थी। उनके हाथ में 6 टांके आए हैं।

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप 2024 के वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। एक तरफ तो टीम को हार झेलनी पड़ी और दूसरी ओर टीम के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम चोटिल हो गए। इस्लाम के बाएं हाथ में 6 टांके लगाने पड़े हैं। ऐसे में शोरिफुल का श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में खेलने पर संदेह है। बांग्लादेश के टी20 विश्व कप में 7 जून को अपना पहला मैच श्रीलंका से खेलना है। इस चोट की वजह से शोरिफुल के हाथ से खून निकलने लगा था और वो अपना ओवर भी पूरा नहीं कर पाए थे और फीजियो के साथ मैदान से बाहर गए थे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के फिजिशियन देवाशीष चौधरी ने कहा, "शोरिफुल के हाथ में 6 टांके आए हैं। उनकी अहमियत जानते हुए हम उन्हें बेहतर इलाज दे रहे हैं ताकि उनकी जल्द वापसी पक्की की जा सके। शुरुआती इलाज के बाद, उन्हें नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया था। उन्हें छह टांके लगाए गए हैं। हम दो दिन बाद फिर से उनसे मिलने जाएंगे। तब हमें पता चलेगा कि शोरिफुल को ठीक होने में कितना वक्त लगेगा।"

बाएं हाथ के पेसर शोरिफुल को हार्दिक पंड्या के एक शॉट को रोकने के दौरान बॉलिंग हैंड में चोट लग गई थी। ये वाकया भारत की पारी के आखिरी ओवर में हुआ था। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद तंजीम हसन साकिब ने फेंकी थी। बांग्लादेश पहले से ही तस्कीन अहमद की चोट से जूझ रहा है। ऐसे में शोरिफुल की इंजरी ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है। चोट की वजह से तस्कीन ने अमेरिका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं लिया था। बांग्लादेश वो सीरीज हार गया था।

बांग्लादेश कभी भी टी20 विश्व कप के नॉक आउट स्टेज के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया है। उसे श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, नीदरलैंड्स और नेपाल के साथ सबसे मुश्किल ग्रुप-डी में रखा गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story