Logo
election banner
Rajasthan Royals Playing XI: पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने राजस्थान रॉयल्स की परफेक्ट प्लेइंग-11 चुनी है। इसमें चार विदेशियों को शामिल किया है।

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होगा। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होंगे। सभी टीमों ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इस बीच, पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने राजस्थान रॉयल्स की बेस्ट प्लेइंग-11 चुनी है। आकाश ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चुनी अपनी प्लेइंग-11 में जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और आर अश्विन जैसे खिलाड़ियों को जगह दी है। 

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, "राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। मैं संजू सैमसन को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखूंगा। इसके बाद रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर और रोवमेन पॉवेल बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हेटमायर और पॉवेल पावर हिटर हैं और निचले क्रम में तेजी से रन बटोर सकते हैं। अगर आप बॉलिंग की बात करेंगे तो ट्रेंट बोल्ट या नांद्रे बर्गर विदेशी गेंदबाजों के रूप में सबसे अच्छा विकल्प हैं। गेंदबाजी में उन्होंने आवेश खान को भी रखा है। इसकी उम्मीद है कि आवेश टीम में जरूर शामिल रहेंगे। इसके अलावा नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन भी भारतीय पेसर के रूप में खेल सकते हैं। अश्विन और चहल स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभाल सकते हैं।"

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमेन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट/ नांद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, आवेश खान। 

राजस्थान रॉयल्स का स्क्वॉड: संजू सैमसन, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान (एलएसजी से ट्रेडेड), यशस्वी जयसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, एडम ज़म्पा, कुणाल सिंह राठौड़, जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, डोनोवन फरेरा, रोवमेन पॉवेल, शुभम दुबे, नांद्रे बर्गर, टॉम कैडमोर, आबिद मुश्ताक। 

5379487