वेस्टइंडीज को मिला नया ''क्रिस गेल'', शिमोन हेटमेयर ने तूफानी शतक लगाकर दिग्गजों को पीछे छोड़ा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमोन हेटमेयर ने शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमोन हेटमेयर ने तूफानी शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
हेटमेयर का 13 वनडे मैचों में यह तीसरा शतक है। इस पारी के दौरान हेटमेयर ने 78 गेंदों में 106 रन बनाए जिसमें 6 छक्के और 6 चौके शामिल थे। इसके साथ ही 13 पारी में वेस्टइंडीज के लिए हेटमेयर 500 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बने।
इसे भी पढ़ें: वनडे डेब्यू के साथ ही ऋषभ पंत बने पहले भारतीय, धोनी और डीविलियर्स से जुड़ा खास रिश्ता
Congratulations to Shimron Hetmyer for making his third century in just 13 ODIs for the Windies! 💯
— ICC (@ICC) October 21, 2018
He reaches his ton off just 74 balls, brought up in style with a six! 👏 #INDvWI pic.twitter.com/U57lw4L6TB
आगे जाने हेटमेयर ने और कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए सबसे तेज शतक
72 विवयन रिचर्ड्स, जमशेदपुर, 1983
72 रिकार्डो पॉवेल, सिंगापुर, 1999
73 मार्लोन सैमुअल्स, विजयवाड़ा, 2002
74 शिमोन हेटमेयर, गुवाहाटी, 2018
75 विवयन रिचर्ड्स, राजकोट, 1988
वेस्टइंडीज के लिए सबसे कम पारी में तीन वनडे शतक
13 शिमोन हेटमेयर
16 विवयन रिचर्ड्स
27 जी ग्रीनिज
41 पी सिमन्स
45 ब्रायन लारा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- भारत वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2018 गुवाहाटी वनडे शिमोन हेटमेयर शिमोन हेटमेयर शतक शिमोन हेटमेयर रिकॉर्ड India vs West Indies ODI Series 2018 Guwahati ODI Shimron Hetmyer Shimron Hetmyer Century Shimron Hetmyer Record India vs West Indies 2018 First ODI Live Score Guwahati ODI Live Score ind vs wi Live Score india vs west indies india vs wes