ICC रैंकिंग: वनडे में टीम इंडिया की बादशाहत खत्म, इंग्लैंड नंबर-1, ऐसे बदला समीकरण
इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड 2013 के बाद पहली बार नंबर वन बनी है।

इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पछाड़ते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। इंग्लैंड 2013 के बाद पहली बार नंबर वन बनी है। आईसीसी ने 2014-15 सेशन को काउंटिंग से हटा दिया है। इस कारण इंग्लैंड को रैंकिंग में काफी फायदा मिला क्योकि उस सेशन में उन्होंने 25 मैचों में से सिर्फ 7 वनडे ही जीतने में सफल रहे थे।
अभी ताजा रैंकिंग में 2015-16 और 2016-17 को 50 फीसदी ही काउंट किया गया है। इंग्लैंड की टीम भारत को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैकिंग में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गई है। इंग्लैंड को 2014-15 के सत्र के कारण फायदा मिला है, जिसमें पूर्ण सदस्यों के खिलाफ 25 में से उसने सात ही वनडे जीते।
इसे भी पढ़े: इस क्रिकेटर की बहन के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भरती हैं पानी, बॉलीवुड में हुई एंट्री तो हो जाएगी सबकी छुट्टी
आईसीसी वनडे रैकिंग
ताजा वनडे रैकिंग में इंग्लैंड 8 अंक हासिल करने के साथ 42 मैचों में 125 रेटिंग अंक लेकर पहले नंबर पर है, जबकि टीम इंडिया 45 मैचों में 122 रेटिंग अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है। साउथ अफ्रीका (113 रेटिंग) के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड (112 रेटिंग) के साथ चौथे और ऑस्ट्रेलिया (112 रेटिंग) के साथ पांचवें नंबर पर है। पाकिस्तान (102) छठे, बांग्लादेश (93) सातवें और श्रीलंका (77) रेटिंग के साथ आठवें नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: कोहली ने बर्थडे पर वाइफ को जीत का तोहफा देने के बाद ये कहा, पत्नी अनुष्का शर्म से गई लाल
टी-20 रैंकिंग
टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं है, पाकिस्तान टॉप पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है। न्यूजीलैंड चौथे और इंग्लैंड पांचवें नंबर पर है।
⬆️ England
— ICC (@ICC) May 2, 2018
⬇️ India@englandcricket have overtaken @BCCI to seize top spot in the @MRFWorldwide ICC ODI Team Rankings following the annual update.
👉 https://t.co/0nRljY4tCu pic.twitter.com/KrrlFnggqB
Meanwhile, @TheRealPCB have consolidated their position as the No.1 nation in the @MRFWorldwide T20 Rankings 🇵🇰💪
— ICC (@ICC) May 2, 2018
📰 https://t.co/0nRljY4tCu pic.twitter.com/qZE6UF1aIb
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App