4 खिलाड़ी साक्षी, सिंधू, दीपा और जीतू को मिला ''खेल रत्न''
राष्ट्रपति ने खेल रत्न अर्जुन पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिया

X
haribhoomi.comCreated On: 29 Aug 2016 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. रियो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करने और देश का नाम ऊचा करने पर तीन महिला खिलाड़ियों और एक पुरुष खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया है। बता दें कि बेडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, कांस्य पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और निशानेबाज जीतू राय को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 25 वर्षों में यह पहला मौका है जब एक साथ 4 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया है। इससे पहले 2010 में तीन खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया गया था। पुरस्कार पाने वाले सभी खिलाड़ियों से रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास 7 रेस कोर्स रोड पर मुलाकात की थी। इसके साथ ही राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 6 प्रशिक्षकों को द्रोणाचार्य पुरस्कारों से सम्मानित किया, जबकि 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
WATCH: Rio Olympics Silver Medallist PV Sindhu conferred with Rajiv Gandhi Khel Ratna Award, in Delhi.https://t.co/MAO2ujWGSK
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016
द्रोणाचार्य पुरस्कार लिस्ट: नागापुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल धायल (बॉक्सिंग), राजकुमार शर्मा (क्रिकेट), बिस्बेस्वर नंदी (जिमनास्टिक, दीपा कर्माकर के कोच), एस. प्रदीप कुमार (तैराकी, लाइफ टाइम), महावीर सिंह (कुश्ती)।
Delhi: Gymnast Dipa Karmakar conferred with the Rajiv Gandhi Khel Ratna Award by President Mukherjee.https://t.co/kWkS7IuiWm
— ANI (@ANI_news) August 29, 2016
अर्जुन पुरस्कार लिस्ट: रजत चौहान (तीरंदाजी), ललिता बाबर (एथलेटिक्स), सौरभ कोठारी (बिलियर्ड्स और स्नूकर), शिव थापा (मुक्केबाजी), अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट), रानी (महिला हॉकी), सुब्रता पॉल (फुटबॉल), वीआर रघुनाथ (हॉकी), गुरप्रीत सिंह (निशानेबाजी), अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), विनेश फोगट (कुश्ती महिला), अमित कुमार (कुश्ती), संदीप सिंह मान (विद्यांग एथलीट), वीरेन्द्रसिंह (बधिर पहलवान)।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story