धोनी माहिर थे, पर बुरी तरह फेल हो रहे कोहली, इंग्लैंड के दिग्गज ने बताया घटिया कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही खूब रन बनाए हो लेकिन एक मामले में वह बिल्कुल फेल साबित हो रहे हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Sep 2018 5:56 PM GMT Last Updated On: 10 Sep 2018 5:56 PM GMT
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भले ही खूब रन बनाए हो लेकिन एक मामले में वह बिल्कुल फेल साबित हो रहे हैं।दरअसल धोनी की तुलना में कोहली रिव्यू (DRS) लेने वाले में असफल साबित हो रहे हैं।
कोहली की इस कमजोरी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने निशाना साधते हुए कहा कि भले ही विराट नंबर 1 बल्लेबाज हैं, लेकिन रिव्यू लेने में वो बिलकुल फिसड्डी हैं।
इसे भी पढ़ें: BCCI से कोच शास्त्री, विराट कोहली समेत इन भारतीय क्रिकेटर्स को कितना पैसा मिला, देखें पूरी लिस्ट
माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा- विराट दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन वो सबसे खराब रिव्यू लेने वाले कप्तान हैं। बता दें कि माइकल वॉन का यह ट्वीट ओवल टेस्ट के दौरान विराट कोहली की कप्तानी देखकर आया है।
Virat is the best Batsman in the World .. #Fact .. Virat is the worst reviewer in the World .. #Fact #ENGvsIND
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) September 9, 2018
इस मैच के दौरान कप्तान कोहली ने महज दो ओवर के अंदर गलत रिव्यू लेकर अपने दोनों रिव्यू गंवा दिए। कोहली ने 10वें ओवर में कीटॉन जेनिंग्स का और 12वें ओवर में एलिस्टर कुक के खिलाफ रिव्यू लिया और दोनों ही रिव्यू बेकार चला गया।
बता दें कि रिव्यू मामले में धोनी का कोई जवाब नहीं था। धोनी के द्वारा लिया गया डीआरएस ज्यादातर सही होते हैं और इसीलिए डीआरएस को लोग धोनी रिव्यू सिस्टम भी कहते हैं। लेकिन इस मामले में कोहली फेल साबित हो रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story