ind vs sa odi: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रविवार से वनडे सीरीज, तीन बातों पर होगी नजर

ind vs sa odi series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट के बाद अब बारी वनडे की है। रविवार से रांची में 3 मैच की सीरीज का आगाज होगा। ये सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दोनों टीमों के लिए अपने हालात बदलने का मौका है। एक तरफ टीम इंडिया है, जो टेस्ट सीरीज़ में 0-2 की करारी हार से बाहर निकली है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका टेस्ट जीत की खुशी में डूबी हुई है लेकिन सफेद गेंद आते ही कहानी बदल जाती, और दोनों टीमों को नई चुनौतियों पर फोकस करना होगा।
भारत के लिए सबसे दिलचस्प कहानी है यशस्वी जायसवाल की वापसी का मौका। 2 साल में उन्होंने भारत के लिए 52 मैच खेले लेकिन इसमें सिर्फ एक ही वनडे है। इसका कारण साफ है कि टॉप ऑर्डर में उनकी जगह नहीं बन पा रही। जब कोहली, रोहित और गिल जैसे तीन बड़े नाम मौजूद हों, तो किसी और के लिए जगह बनाना मुश्किल है।
यशस्वी के पास रिजर्व ओपनर बनने का मौका
अब गिल चोटिल हैं और टीम को ओपनर की जरूरत है, इसलिए जायसवाल का नंबर आया। 23 साल के जायसवाल के लिए यह मौका बड़ा है अगर वो चले तो भारत के रिजर्व ओपनर बनने का रास्ता पक्का हो सकता। अगर नहीं चले, तो ऋतुराज गायकवाड़ पहले से इंतज़ार में बैठे हैं।
बावुमा की वापसी से अफ्रीका मजबूत होगा
दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका को बड़ी राहत मिली है टेंबा बावुमा की वापसी से। बावुमा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी वनडे क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद जोड़ी रही है- दोनों ने मिलकर 56 की औसत से 1000+ रन बनाए हैं। डिकॉक वनडे से रिटायरमेंट के बाद अब फिर लौटे हैं, और इस जोड़ी को देखने का मज़ा फिर मिलेगा।
अर्शदीप की नजर विश्व कप पर
टीम इंडिया के लिए एक और बड़ा सवाल है अर्शदीप सिंह। उन्होंने अब तक सिर्फ 11 वनडे खेले हैं, और घरेलू क्रिकेट में भी उनका लिस्ट-ए अनुभव कम है। भारत अब अर्शदीप पर दांव लगाएगा, क्योंकि 2027 वनडे विश्व कप अफ्रीका में होना है, और वहां बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज़ बेहद अहम होते हैं। यह सीरीज़ उनके लिए अपने कौशल को निखारने का मौका है।
साउथ अफ्रीका की ओर से तेज़ गेंदबाज़ों पर सबसे ज्यादा नज़रें होंगी। रबाडा और कोएट्जी रेस्ट कर रहे हैं और अब मौका है लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर और कॉर्बिन बॉश का। तीनों अलग-अलग तरह की स्किल लाते हैं- कोई सीधी रफ्तार लाता है, कोई लगातार लाइन-लेंथ से वार करता है तो कोई लेफ्ट-आर्म एंगल से परेशान करता है। ये तीनों भारत के बैटिंग ऑर्डर के लिए बड़ी चुनौती होंगे।
रांची की पिच, सफेद गेंद और दोनों टीमों की नई कॉम्बिनेशन, पहले वनडे में रोमांच भरने के लिए सबकुछ मौजूद है।
