महिला विश्व कप 2025: भारतीय प्लेयर्स पाक खिलाड़ियों से हैंडशेक नहीं करेंगी, 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा मैच

Womens World Cup 2025: Indian cricketers will not shake hands with Pakistani players
X

महिला विश्व कप 2025: पाक खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी भारतीय क्रिकेटर।

महिला विश्व कप 2025 से पहले बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बड़ा निर्देश दिया है। 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएँगी। जानें पूरी खबर और अब तक का रिकॉर्ड।

Women's World Cup 2025- india v pakitan: महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। पहले मैच में श्रीलंका को शिकस्त दी। अगला मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच में भारतीय प्लेयर्स पकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी। एशिया कप में पुरुष टीम ने भी ऐसा ही किया था।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (bcci) ने कथित तौर पर महिला क्रिकेट टीम को निर्देश दिया है कि वे 5 अक्टूबर को कोलंबो में होने वाले विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाएं। बताया जा रहा है कि यह कदम हाल ही पुरुष टीम द्वारा पाकिस्तान से हाथ मिलाने से इनकार करने की पृष्ठभूमि में उठाया गया है।

दरअसल, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली पुरुष टीम एशिया कप 2025 में पाकिस्तान से तीन बार भिड़ी थी और किसी भी मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद विवाद तब और गहराया जब पाक कप्तान सलमान आगा मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए। पाकिस्तान के कोच माइक हेसन और कप्तान आगा दोनों ने भारत के इस रवैये की आलोचना करते हुए इसे 'क्रिकेट का अनादर' करार दिया था।

सूत्रों का कहना है कि बीसीसीआई ने महिला खिलाड़ियों को साफ-साफ बता दिया है कि विश्व कप के दौरान वे पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगी। बोर्ड का कहना है कि वह इस मामले में अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा रहेगा।

इस बीच, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 59 रनों से हराया। एक वक्त पर 124/6 पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम को अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की 103 रनों की साझेदारी ने संभाला और स्कोर 269/8 तक पहुँचाया। गेंदबाज़ी में भी दीप्ति ने तीन विकेट लिए, जबकि स्नेह राणा और श्री चरणी ने दो-दो विकेट झटके।

वहीं, पाकिस्तान महिला टीम अपना अभियान 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगी। लेकिन आंकड़े बताते हैं कि भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। पाकिस्तान बनाम भारत- अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं और टीम इंडिया ने पाक को सभी मैच में हराया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story