T20 Record: हार्दिक पंड्या का खास, डेब्यू टी20 में रचा इतिहास, कौन हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले अमित पासी?

Who is Amit Pasi equal Bilal Asif record for the highest score on T20 debut
X
अमित पासी ने टी20 डेब्यू में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। 
who is amit pasi: सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से डेब्यू करने वाले अमित पासी ने इतिहास रचा। उन्होंने 55 गेंद में 114 रन बनाकर टी20 के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

Who is Amit Pasi: बड़ौदा के विकेटकीपर-बल्लेबाज अमित पासी ने अपने टी20 डेब्यू पर इतिहास रच दिया। बड़ौदा के इस विकेटकीपर बैटर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सर्विसेस के खिलाफ हैदराबाद में हुए मुकाबले में 55 गेंद में 114 रन ठोके। इसके साथ ही ही उन्होंने टी20 डेब्यू में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के बिलाल आसिफ के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पासी की पारी में दस चौके और नौ छक्के शामिल थे, जिससे बड़ौदा का स्कोर 5 विकेट पर 220 रन हो गया। सर्विसेज ने कड़ी टक्कर दी लेकिन 13 रन से पीछे रह गई।

पारी की शुरुआत करते हुए, पासी ने 24 गेंदों में अपना अर्धशतक और 44 गेंदों में शतक पूरा किया। उन्होंने और विष्णु सोलंकी (12 गेंदों में 25 रन) ने चौथे विकेट के लिए 5.2 ओवर में 75 रन जोड़े। भानु पनिया ने भी आखिर में 15 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। बता दें कि बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक पंड्या कर रहे और पासी पंड्या के खास हैं। वो इस मैच में जितेश शर्मा की जगह खेल रहे थे।

कुंवर पाठक और रवि चौहान ने सर्विसेस को 8.2 ओवर में 84 रन की शुरुआत दी, जिसमें दोनों ओपनर्स ने 51-51 रन बनाए। कप्तान मोहित अहलावत के 22 गेंदों में 41 रन ने पीछा जारी रखा, लेकिन नकुल शर्मा के अलावा उन्हें ज़्यादा साथ नहीं मिला। सर्विसेस 8 विकेट पर 207 रन ही बना पाई, यह सात मैचों में उनकी छठी हार थी। बड़ौदा के लिए राज लिंबानी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story