TATA ने पूरा किया वादा: पहली बार वर्ल्ड कप जीतने वाली बेटियों को दी SUV, कीमत और खूबियां जानकर दंग रह जाएंगे

TATA Sierra SUV Gifted to Women cricketer
X

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टाटा सियारा गिफ्ट हुई है। 

वर्ल्ड कप जीतने पर टाटा मोटर्स ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टाटा सियारा एसयूवी गिफ्ट की। मुंबई में हुए सम्मान समारोह में हर खिलाड़ी को नई सियारा दी गई।

TATA Sierra SUV Gifted to Women cricketer: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीत के बाद जश्न का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। अब टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल ने टीम की इस शानदार उपलब्धि को खास अंदाज में सम्मान दिया। कंपनी ने 2025 वर्ल्ड कप जीतने वाली पूरी भारतीय महिला टीम को अपनी नई टाटा सियारा एसयूवी गिफ्ट की है।

इस खास पहल को मुंबई में आयोजित एक सम्मान समारोह के दौरान औपचारिक रूप से पूरा किया गया। समारोह में टीम की हर खिलाड़ी को नई टाटा सियारा एसयूवी (Tata Sierra SUV) की चाबी सौंपी गई। टाटा मोटर्स ने इस कदम के जरिए न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता को सराहा, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट और देश के खेल जगत के प्रति अपने समर्थन को भी मजबूती से दोहराया।


बाजार में भी उपलब्ध है टाटा सियारा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सियारा एसयूवी तोहफे में दी गई लेकिन आम ग्राहक भी इस गाड़ी को खरीद सकते। टाटा सियारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई। कंपनी को उम्मीद है कि इसका आइकॉनिक डिजाइन और नए फीचर्स एसयूवी सेगमेंट में इसे खास बनाएंगे।

दमदार लुक और क्लासिक डिजाइन

नई टाटा सियारा अपने पुराने मॉडल से प्रेरित बॉक्सी सिलुएट को बरकरार रखती है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच भी साफ दिखता है। फ्रंट में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश के साथ एलईडी हेडलैंप और डीआरएल दिए गए हैं, जो टाटा लोगो और सियारा बैज से जुड़े हैं। बंपर में सलीके से फिट स्किड प्लेट और ड्यूल फॉग लैम्प्स इसके बोल्ड लुक को और निखारते।

लग्जरी से भरपूर इंटीरियर

सियारा का केबिन प्रीमियम फील देता है। डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन दी गई हैं-एक ड्राइवर के लिए और दो इंफोटेनमेंट के लिए। इसमें टाटा कर्व से लिया गया चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो और टच कंट्रोल्स हैं। इसके अलावा 12-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम, सेगमेंट का पहला सोनीसाफ्ट साउंडबार, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, भारत का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, रियर सनशेड्स और वेंटिलेटेड, पावर फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं।

इंजन और पावर के कई विकल्प

टाटा सियारा पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में आएगी। पेट्रोल वर्जन में नया 1.5 लीटर टर्बो इंजन है, जो 160 एचपी की ताकत देता है। वहीं, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प भी मौजूद हैं। मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story