ICC Rankings: टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की जोरदार छलांग, अभिषेक शर्मा टॉप पर और मजबूत

ICC Rankings suryakumar yadav abhishek sharma
X
आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव की बड़ी छलांग। 
ICC Rankings: न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारियों से सूर्यकुमार यादव टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंचे। अभिषेक शर्मा टॉप पर और मजबूत, हार्दिक पंड्या बने तीसरे नंबर के ऑलराउंडर।

ICC Rankings: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की शानदार फॉर्म का सीधा असर आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में दिखा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो अर्धशतकीय पारियों के बाद सूर्यकुमार ने बड़ी छलांग लगाई। उन्होंने दूसरे टी20 में नाबाद 82 रन और तीसरे मुकाबले में नाबाद 57 रन की पारी खेली, जिसके दम पर वह पांच स्थान ऊपर चढ़कर सातवें नंबर पर पहुंच गए।

भारतीय टीम के लिए यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए यादगार साबित हो रही। हार्दिक पंड्या ने भी ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर फायदा उठाया है। वह ऑलराउंडरों की रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में हार्दिक चार विकेट ले चुके हैं जबकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों में उन्होंने 142 रन बनाए थे।

हार्दिक के साथ-साथ शिवम दुबे की रैंकिंग में भी बड़ा उछाल आया। दुबे छह स्थान ऊपर चढ़कर अब 11वें नंबर पर पहुंच गए। इस सीरीज में उन्होंने तीन विकेट झटके हैं और दूसरे टी20 में 18 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित की।

बात करें बल्लेबाजों की तो अभिषेक शर्मा ने अपनी बादशाहत और मजबूत कर ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 गेंदों पर 84 रन और 20 गेंदों पर नाबाद 68 रन की तूफानी पारियों के चलते वह टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके पास अब 929 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जो दूसरे नंबर पर मौजूद इंग्लैंड के फिल सॉल्ट से 80 अंक ज्यादा हैं। चोट के कारण इस पूरी सीरीज से बाहर तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर बने हुए हैं।

गेंदबाजों में भी भारत को फायदा मिला। तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह ने 3/17 का शानदार स्पेल डालकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। इस प्रदर्शन के बाद वह गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

उधर, वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की चमक देखने को मिली है। श्रीलंका के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीतने के बाद जो रूट, हैरी ब्रूक और आदिल राशिद को फायदा हुआ है। निर्णायक मुकाबले में शतक जमाने वाले रूट छह पायदान चढ़कर 17वें नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि ब्रूक सीधे 28वें से 11वें स्थान पर आ गए हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले आदिल राशिद गेंदबाजों की सूची में छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story