Shubman Gill VHT: शुभमन गिल की वापसी रही फीकी, 12 गेंद में पारी खत्म, ट्रोल्स बोले- क्लब लेवल के गेंदबाज को नहीं खेल पा रहे

Shubman gill vijay hazare trophy
X

शुभमन गिल की घरेलू क्रिकेट में वापसी खराब रही। 

Shubman Gill VHT: शुभमन गिल की चोट से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी फीकी रही। विजय हजारे ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ गिल 11 रन बनाकर आउट हो गए।

Shubman Gill VHT: टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की घरेलू क्रिकेट में वापसी प्लान के मुताबिक नहीं हुई। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से उतरे गिल गोवा के खिलाफ सिर्फ 11 रन पर आउट हो गए। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया।

गिल,जो कभी व्हाइट-बॉल क्रिकेट में खूब रन बनाते थे, 2025 में बहुत खराब फॉर्म में रहे, जिसकी वजह से उन्हें पिछले दिसंबर में भारत की टी20 विश्व कप 2026 टीम से बाहर कर दिया गया था। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने पिछले 7 वनडे में एक भी फिफ्टी नहीं बनाई और T20I में भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, जहां उन्होंने पिछले कैलेंडर साल का अंत सिर्फ एक हाफ सेंचुरी के साथ किया था।

गोवा के खिलाफ फेल होने के बाद गिल को सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया, जहां फैंस के एक ग्रुप ने उन्हें फ्लैट-ट्रैक बुली कहा। उन्होंने यह भी कहा कि गिल की हालत इतनी खराब हो गई है कि वह अब क्लब लेवल के बॉलर्स को नहीं संभाल सकते।


साउथ अफ्रीका के खिलाफ गर्दन में चोट लगने के बाद यह शुभमन गिल का पहला 50 ओवर का मैच है। ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच के दौरान गर्दन में अजीब चोट लगने के बाद गिल को टेस्ट और वनडे सीरीज़ से बाहर होना पड़ा। गिल 11 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। लेकिन, उनका हालिया फॉर्म कई सवाल खड़े कर रहा।

गिल के ठीक उलट, चोट से वापसी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। श्रेयस मुंबई की कप्तानी कर रहे। राउंड-रॉबिन फेज़ को पूरा करने के लिए दो लीग मैच के लिए मुंबई के कप्तान बनाए गए श्रेयस अय्यर हिमाचल के खिलाफ छोटे से मैच में पूरे दम से खेले। 17वें ओवर में अच्छी शुरुआत के साथ बैटिंग करने आए अय्यर ने दो जीवनदान का फायदा उठाते हुए अर्धशतक पूरा किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story