LLC: 6,6,6,6,4...लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल का तूफान, हवाई शॉट से तोड़ी कॉमेंट्री बॉक्स की विंडो, VIDEO

Martin Guptill LLC
X
Martin Guptill LLC
Martin Guptill In LLC: मार्टिन गप्टिल ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में तूफान ला दिया। गप्टिल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक ही ओवर में 30 रन कूट डालें। देखें वीडियो

Martin Guptill In LLC: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मार्टिन गप्टिल ने बड़ा कारनामा कर दिया है। साउदर्न सुपर स्टार्स के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने अपने बल्ले से जमकर हवाई फायर किए। मार्टिन गप्टिल ने एक ओवर में 30 रन ठोक डाले। गप्टिल ने एक ओवर में 4 छक्के और एक चौका लगाया। मार्टिन के एक शॉट ने कॉमेंट्री बॉक्स की विंडो ही तोड़ दी। मार्टिन गप्टिल की तूफानी बल्लेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

साउदर्न सुपर स्टार्स के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए मणिपाल टाइगर्स के गेंदबाज डेनियल क्रिश्चियन की गेंदों पर लगातार 4 छक्के लगाए। 1 अक्टूबर मंगलवार को लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2024 के मैच नंबर 11 में मार्टिन गुप्टिल की यह पारी आई है। यह मुकाबला सूरत के लालाभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला गया।

इसे भी पढ़ें: टेस्ट में भारत का करिश्माई प्रदर्शन, इस मामले में की क्रिकेट के जनक इंग्लैंड की बराबरी

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने साउदर्न सुपर स्टार्स की पारी के 9वें ओवर में विस्फोटक आक्रमण किया। उन्होंने पहली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का जड़ा और इसके बाद फाइन लेग पर एक और छक्का लगाया। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके बाद डीप मिडविकेट पर एक क्लीन हिट लगाया और फिर लॉन्ग ऑन पर जोरदार छक्का जड़ा, जिससे कमेंट्री बॉक्स की खिड़की टूट गई। गुप्टिल ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर दो रन लिए। गुप्टिल ने डेनियल क्रिश्चियन के ओवर में कुल 30 रन बनाए।

मार्टिन गप्टिल ने 29 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़ें। उन्हें हरभजन सिंह ने आउट किया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story