IND vs AUS 3rd Test: कपिल देव ने कप्तान और मुख्य कोच को लपेटा, तेज गेंदबाज के सेलेक्शन पर उठाया सवाल

Kapil dev question on harshit rana selection
X
Kapil dev question on harshit rana selection
IND vs AUS 3rd Test: भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा के सेलेक्शन की आलोचना की। उन्होंने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पर सवाल उठाए हैं।

IND vs AUS 3rd Test: एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के अलावा गेंदबाजी में हर्षित राणा भी विकेट को तरसते रहे। उन्हें 16 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी कोई सफलता नहीं मिली। खराब प्रदर्शन को लेकर हर्षित राणा की भी आलोचना हो रही है। दूसरी तरफ मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने राणा का समर्थन किया। इस बीच भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव ने राणा के सिलेक्शन पर सवाल उठाए हैं।

भारत की हार में उनके प्रदर्शन की आलोचना की गई तो मुख्य कोच गौतम गंभीर ने राणा का सपोर्ट किया। वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अप्रत्यक्ष रूप से टीम प्रबंधन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा- उम्मीद है कि गंभीर और रोहित टीम चुनने में बेहतर काम करेंगे।

कपिल देव ने कहा- मैं कुछ नहीं हूं। मैं कैसे निर्णय कर सकता हूं? वहां ऐसे लोग हैं जिनके पास यह तय करने की जिम्मेदारी है कि कैसी टीम होना चाहिए। हमें बात नहीं करनी चाहिए। मेरे पूर्व सहयोगी वहां बैठे हैं और मुझे उम्मीद है कि वे अच्छा काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सवाल- टीम इंडिया को मिलेगा शमी का साथ? जवाब- मुश्किल लेकिन मौजूदा तिकड़ी का रंग में लौटना जरूरी

हर्षित राणा ने पर्थ में टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाए थे। उन्होंने खतरनाक ट्रैविस हेड को क्लीन बोल्ड किया था। पर्थ के बाद कैनबरा में अभ्यास मैच में गुलाबी गेंद से 4 विकेट लिए थे। एडिलेड टेस्ट में हर्षित राणा ने 16 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें 86 खर्च किए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

ब्रिसबेन में खेलेंगे हर्षित राणा?
ब्रिस्बेन में शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच को हर हाल में जीतने से पहले भारत के सामने एक बड़ी चिंता हर्षित राणा को खिलाने की होगी। टीम प्रबंधन के पास आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा का विकल्प भी है। हालांकि एक मैच में खराब प्रदर्शन से किसी गेंदबाजी की काबिलियत तय नहीं होती। ऐसे में टीम प्रबंधन एक बार फिर से उन्हें गाबा में मौका दे सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story