IND vs NZ 3rd Test: जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 से आउट, गौतम गंभीर ने बताई बड़ी वजह

ind vs nz 3rd test
X
ind vs nz 3rd test, jasprit bumrah
IND vs NZ 3rd Test: जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर से शुरू होने वाले मुंबई टेस्ट में नहीं खेलेंगे। गौतम गंभीर ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में साफ किया।

IND vs NZ 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1 नवंबर यानी दीवाली के अगले दिन तीसरा और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। भारत शुरुआती 2 टेस्ट हारकर सीरीज गंवा चुका है। ऐसे में मुंबई टेस्ट जीतकर टीम इंडिया व्हाइटवॉश से बचना चाहेगी। इससे पहले, भारतीय टीम के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। उन्हें रेस्ट दिया गया है। प्री मैच कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर ने ये साफ कर दिया। बुमराह अपने घर अहमदाबाद लौट गए हैं।

गंभीर से पूछा गया कि क्या बुमराह मुंबई में खेलेंगे। इस सवाल के जवाब में गंभीर ने कहा, "मुझे लगता है कि उसने (बुमराह) अभी अपनी तैयारी की है; मुझे लगता है कि हम जानते हैं कि मुंबई में मौसम कैसा है, इसलिए जाहिर है कि उन्हें अपनी ऊर्जा भी बचानी होगी। उन्होंने वास्तव में अच्छी तैयारी की है, और वह ठीक है। वह एक वरिष्ठ खिलाड़ी है; वह जानते हैं कि टेस्ट मैच के लिए कितनी तैयारी करने की जरूरत है।"

बुमराह क्यों हुए बाहर?
बुमराह तीसरे टेस्ट से बाहर रखने का फैसला कप्तान और कोच समेत टीम मैनेजमेंट का था। रिपोर्ट के मुताबिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम 10 नंवबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकती है। इससे पहले रोहित और गंभीर उन्हें रेस्ट देना चाहते हैं ताकि वह 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली सीरीज के लिए तरोताजा रह सकें।

बुमराह को बेंगलुरु टेस्ट के बाद ही रेस्ट देने का फैसला किया गया था लेकिन पहले मैच में मिली हार के बाद टीम मैनेजमेंट ने पुणे टेस्ट में खिलाना पड़ा। हालांकि, उस टेस्ट में वो असरदार साबित नहीं हुए थे। वो पूरे मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले सके थे। बुमराह बांग्लादेश के खिलाफ भी दोनों टेस्ट मैच का हिस्सा थे। मुंबई टेस्ट में भारत तीन स्पिनर के साथ उतर सकता है और अगर टर्निंग ट्रैक हुआ तो दो 4 स्पिनर भी खेल सकते हैं। उस सूरत में मोहम्मद सिराज इकलौते पेसर होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story