Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह रचेंगे इतिहास, पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल   

Jasprit Bumrah bowling
X
Jasprit Bumrah bowling
Jasprit Bumrah at Perth Test: भारत के महान तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने जा रहा है। वह पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन चुनिंदा भारतीय दिगग्जों की सूची में शामिल होंगे।

Jasprit Bumrah: पर्थ टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मुकाबले में वापसी की है। बल्लेबाजी में फ्लॉप होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर शिकंजा कस लिया है। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लेकर कंगारुओं की कमर तोड़ दी। पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह इतिहास रचेंगे।

रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारत की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। बुमराह ने टेस्ट के पहले दिन अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया। उनकी घातक गेंदबाजी के सामने कंगारूओं का हाल बेहाल हो गया। उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया।

जसप्रीत बुमराह भारतीय क्रिकेट दिग्गजों बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और अनिल कुंबले की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। दरअसल, इन तीनों महान क्रिकेटरों ने टेस्ट में भारत की कप्तानी करते हुए 5 विकेट लिए हैं और अब इनकी लिस्ट जसप्रीत बुमराह भी शामिल होने जा रहे हैं। बुमराह पर्थ टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट ले चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन पर 7 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो सभी को उम्मीदें होंगी कि बुमराह जल्दी से अपना 5वां विकेट ले और महान क्रिकटरों की सूची में शामिल हो जाएं। टीम इंडिया भी चाहेगी कि जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेट दिया जाए।

विदेशों में भी जलवा
भारत की तरफ से विदेश में विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह 5वें नंबर पर आ गए हैं। बुमराह अब तक विदेश में 130 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (128 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में महान कपिल देव सबसे आगे हैं। उनके नाम 215 विकेट दर्ज हैं। जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में विकेट लेने के मामले में भी चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविचंद्रन अश्विन, अनिल कुंबले और कपिल देव, बुमराह से आगे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story