India vs Australia T20: ऑस्ट्रेलिया से 2 विकेट से जीता भारत, कप्तान सूर्या ने खेली बेहतरीन पारी,

The Indian cricket team has won the first match of the T20 series against Australia by 2 wickets. Chasing a mammoth target of 209 runs, captain scored 80 runs in 42 balls.

India vs Australia 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 (T20) सीरीज का पहला मैच 2 विकेट से जीत लिया है। 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 42 गेंदों में 80 रन बनाए। वहीं रिंकू सिंह ने आखिरी बॉल पर छक्का मारकर भारत को जीत दिलाई। रिंकू को इस मैच का फिनिशर कहा जा रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ हो रही है।

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम 209 रन के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरी। 209 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के साथ यह मैच काफी जोखिम भरा था। सूर्यकुमार तब क्रीज पर उतरे जब भारत का स्कोर 2 विकेट पर 22 रन था और उसे कठिन संघर्ष का सामना करना पड़ रहा था। टीम इंडिया की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 80 और ईशान किशन ने 58 रन की बेहतरीन पारी खेली और मैच के आखिरी में रिंकू सिंह ने 14 बॉल पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे और छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई। ऐसे में कहा जा सकता है कि सूर्यकुमार यादव ने वर्ल्ड कप में हार का बदला ऑस्ट्रेलिया टीम से टी20 मैच जीतकर ले लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story