IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड में विश्वकप का सेमीफाइनल, क्या टीम इंडिया का अजेय रथ रहेगा जारी?

IND Womens team in U19 T20 WC
X
टीम इंडिया का अजेय रथ रहेगा जारी?
IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 महिला विश्वकप का सेमीफाइनल शुक्रवार 31 जनवरी को कुआलालंपुर के बायूएमास ओवल मैदान पर खेला जाएगा।

IND W vs ENG W: भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर 19 महिला वर्ल्डकप का सेमीफाइनल शुक्रवार 31 जनवरी को कुआलालंपुर के बायूएमास ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही है। इस मैच में अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। जानिए मैच का समय, लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर अन्य जानकारी।

भारत का फॉर्म शानदार
निक्की प्रसाद की अगुवाई में भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम की ओपनर गोंगाडी त्रिशा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 59 गेंदों पर 110 रन बनाए, जो टूर्नामेंट का पहला शतक था। गोंगाडी त्रिशा 230 रन के साथ टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

विश्वकप में भारत का सफर
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मालदीव में मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से हराया। इसके बाद श्रीलंका को 60 रनों से शिकस्त दी। सुपर सिक्स में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराने के बाद स्कॉटलैंड के खिलाफ 150 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की कोशिश रहेगी कि विजय रथ को आगे बढ़ाकर फाइनल में जगह पक्की की जाए।

मैच का समय और लाइव प्रसारण
भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल भारतीय समय अनुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, Disney+Hotstar पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।

भारत का स्क्वॉड: निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके, गोंगाडी त्रिशा, कमलिनी ग, भाविका आहिरे, इश्वरी अवसारे, मितिला विनोद, जोशिता वी.जे., सोनम यादव, परिणिका सिसोदिया, केसरी द्रिति, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एम.डी. शबनम, वैश्विनी एस.।

इंग्लैंड का स्क्वॉड: एबी नॉर्ग्रोव (कप्तान), फियोबी ब्रेट, ओलिविया ब्रिंसडेन, टिली कॉर्टीन-कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, केटी जोन्स, शार्लोट लैम्बर्ट, ईव ओ’नील, डेविना पेरीन, जेमिमा स्पेंस, शार्लोट स्टब्स, अमुरुता सुरेनकुमार, प्रिषा थानावाला, एरिन थॉमस, ग्रेस थॉम्पसन।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story