Logo
ind vs eng 3rd ODI highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (12 feb) को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया।

ind vs eng 3rd ODI highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (12 feb) को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 142 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 356 रन बनाए।  इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 214 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की तरफ से टॉम बैंटन और गस एटकिंसन ने सर्वाधिक 38-38 रन बनाए। भारत ने इंग्लैंड को 13 साल बाद द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय सीरीज में क्लीन स्वीप किया है

भारत ने इंग्लैंड को 357 रन का टारगेट दिया। भारतीय टीम ने 50 ओवर में 356 रन बनाए। शुभमन गिल (102 बॉल पर 112 रन) ने शतक लगाया। विराट कोहली ने 52, श्रेयस अय्यर ने 78 और केएल राहुल ने 40 रन बनाकर स्कोर 350 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 4 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए। गस एटकिंसन, साकिब महमूद और जो रूट को एक-एक विकेट मिला। 

सभी भारतीय बॉलर्स को मिले विकेट 
तीसरे मैच में वैसे तो भारत हर क्षेत्र में इंग्लैंड पर हावी रहा, लेकिन इंग्लैंड ने पावर प्ले में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। भारत ने जहां पावर प्ले में रोहित शर्मा का विकेट गंवा के मात्र 52 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड ने स्कोरबोर्ड पर 84 रन लगा दिए थे। हर्षदीप सिंह ने सातवें ओवर में बेन डकैट और नौवें ओवर में फिल साल्ट को आउट किया। इसके बाद विकटों का पतन जारी रहा। भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों के खाते में विकट आये। हर्षदीप, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को 1-1 विकेट मिला। 

भारत की शुरुआत खराब रही थी। पिछले मैच के शतकवीर रोहित शर्मा महज 1 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली ने गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 गेंद में 116 रन की पार्टनरशिप की। कोहली 55 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट लेग स्पिनर आदिल रशीद ने लिया। उन्होंने पांचवीं बार कोहली को आउट किया। 

ind vs eng 3rd ODI, स्कोरकार्ड 
undefined
ind vs eng 3rd odi scorcard

रोहित लगातार छठे वनडे में टॉस हारे। इस मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव हुए हैं। रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है जबकि वरुण चक्रवर्ती को पिंडली में चोट लगी है। कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं। इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव हुए है। टॉम बैंटन को जेमी ओवरटन के स्थान पर शामिल किया गया है। 

टीम इंडिया 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद पहली बार बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरी है। डेढ़ साल बाद भी उस हार का जख्म शायद ही कोई भरा होगा लेकिन इस बार भारतीय टीम की स्थिति अलग है। भारत की नजर इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने पर होगी। 

भारत की प्लेइंग-11: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पंड्या, 7 अक्षर पटेल, 8 वाशिंगटन सुंदर, 9 कुलदीप यादव, 10 अर्शदीप सिंह, 11 हर्षित राणा।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: 1 बेन डकेट, 2 फिल साल्ट (विकेट कीपर), 3 जो रूट, 4 हैरी ब्रुक, 5 जोस बटलर (कप्तान), 6 टॉम बैंटन, 7 लियाम लिविंगस्टोन, 8 गस एटकिंसन, 9 आदिल राशिद, 10 मार्क वुड, 11 साकिब महमूद।

jindal steel jindal logo
5379487