BBL 14: छोटे कद के खिलाड़ी की बड़ी छलांग, गोली की रफ्तार से आ रही गेंद पर झपट्टा मार लपका मैच, देखें वीडियो

ben duckett catch bbl
X
ben duckett catch bbl
Ben Duckett BBL Catch : बेन डकेट ने बिग बैश लीग के एक मैच में हैरतअंगेज कैच लपका। उन्होंने हवा में ऊपर की ओर छलांग लगाकर डी आर्सी शॉर्ट का कमाल का कैच पकड़ा। हालांकि, डेब्यू पर वो गोल्डन डक का शिकार हो गए।

Ben Duckett BBL Catch: बिग बैश लीग का 14वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में इंग्लैंड के धाकड़ बैटर बेन डकेट ने अपना बिग बैश लीग डेब्यू किया था। वो मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेल रहे। इस छोटे कद के खिलाड़ी ने मैच के दौरान ऐसा कैच लपका कि हर कोई दंग रह गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से डी आर्सी शॉर्ट शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 42 गेंद में 60 रन कूट दिए थे। शॉर्ट 2 छक्के और 8 चौके उड़ा चुके थे।

ऐसा लग रहा था कि डी आर्सी शॉर्ट मेलबर्न स्टार्स की पकड़ से मैच को दूर ले जाएंगे। लेकिन तभी बेन डकेट ने एक मैच के जरिए उनका काम तमाम कर दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की पारी का 15वां ओवर पीटर सिडल फेंक रहे थे। उनके इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टम्प के काफी बाहर थी। इस पर शॉर्ट ने कवर्स की दिशा में जोरदार शॉट खेला। गेंद गोली की रफ्तार से निकली और एक्सट्रा कवर पर फील्डिंग कर रहे डकेट ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। कुछ देर तक तो शॉर्ट को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए। लेकिन, उन्हें मन मसोस कर लौटना पड़ा। इसे इस साल का अगर सबसे शानदार कैच कहें तो ये गलत नहीं होगा।

इस कैच को लपकने के बाद जब डकेट मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, तो यही उम्मीद थी कि वो चौके-छक्कों की बरसात कर देंगे लेकिन वो बिग बैश लीग के डेब्यू मैच में ही गोल्डन डक हो गए। यानी वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए। मैथ्यू शॉर्ट के पहले ओवर की एक लेंथ बॉल पिच पर पड़कर सीधी आई और डकेट लाइन को मिस कर गए और गेंद सीधा पैड पर जा लगी और वो पहली ही गेंद पर lbw हो गए। स्टार्स को इस मैच को जीतने के लिए 166 रन की दरकार थी लेकिन टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story