BCCI: 'बीसीसीआई मोहरा नहीं, विराट-रोहित को ड्रॉप कर कड़ा संदेश दे...' जानें किसने और क्यों कहा ऐसा?

bcci action on rohit sharma virat kohli
X
bcci action on rohit sharma virat kohli
BCCI Action on Rohit Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फीके प्रदर्शन के बाद से इन दोनों पर सवाल उठ रहे। इस बीच एक पूर्व बीसीसीआई पदाधिकारी ने बीसीसीआई के नए सचिव से इन दोनों को टीम से बाहर करने को कहा है।

BCCI Action on Rohit Virat: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत की शर्मनाक हार के बाद से ही कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य पर है। इस सबके बीच, इस रविवार को बीसीसीआई की स्पेशल एजीएम पर है और इसमें इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर चर्चा संभव है। इस बीच, एक पूर्व पदाधिकारी ने बोर्ड के नए सचिव देवजीत सैकिया से अपील की है कि वो अभी से ही भविष्य के लिए टेस्ट टीम तैयार करने पर काम शुरू कर दें और इसकी शुरुआत विराट और रोहित को टीम से ड्रॉप करके करें।

कोहली और रोहित ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले ही आलोचनाओं के घेरे में थे, जिसे दोनों के लिए एक निर्णायक सीरीज माना जा रहा था। कोहली ने पर्थ में शतक बनाकर वापसी की, लेकिन बाकी पारियों में सिर्फ़ 90 रन ही बना पाए, जिसमें एक भी अर्धशतक शामिल नहीं था। दूसरी ओर, रोहित ने दौरे पर 5 पारियों में सिर्फ़ 6 की औसत से सिर्फ़ 31 रन बनाए, इससे पहले कि वह सिडनी में सीरीज़ के निर्णायक मैच से बाहर हो गए। कुल मिलाकर, उन्होंने सितंबर से अब तक आठ मैचों में सिर्फ़ 164 रन बनाए, जिसमें औसत 10 से कुछ ज्यादा रहा।

अब फोकस व्हाइट बॉल फॉर्मेट पर शिफ्ट हो गया है क्योंकि फरवरी महीने में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है और भारत को 12 जनवरी तक इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान करना है। ऐसे में जय शाह की जगह नए बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया के सामने भी रोहित और विराट के भविष्य को लेकर चुनौती है। रोहित पहले ही कह चुके हैं कि वो संन्यास नहीं लेने वाले हैं। वहीं, विराट ने अपना रुख साफ नहीं किया है। ऐसे में बीसीसीआई फिलहाल कमजोर नजर आ रहा। इसलिए एक पूर्व पदाधिकारी ने ये कहा है कि फिलहाल बीसीसीआई को ये संदेश देने के लिए कि खेल से बड़ा खिलाड़ी, कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए।

एक अखबार से बातचीत में बीसीसीआई के एक पूर्व अधिकारी ने कहा कि बोर्ड को कड़ा संदेश देने की जरूरत है। फिर इसके लिए कोहली और रोहित को अगर टीम से ड्रॉप भी करना पड़े। उन्होंने याद दिलाया कि कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता। इस अधिकारी ने कहा, 'संदेश बहुत खराब जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर मीठी-मीठी बातें कर सकते हैं लेकिन बीसीसीआई को देश में क्रिकेट चलाना है और उसे इसे चलाते हुए दिखना भी चाहिए। अब ऐसा कड़ा संदेश देने की जरूरत है कि कोई भी खिलाड़ी खुद को खेल से बड़ा न समझे। अब नई टीम चुनने की जरूरत है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति बीसीसीआई की है और नए सचिव को उन्हें बुलाना चाहिए, और सख्त संदेश भी देना चाहिए।'

भारत को अब अगली टेस्ट सीरीज जून में खेलनी है। तब टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इस सीरीज में रोहित और विराट खेलेंगे या नहीं, ये अबतक साफ नहीं हुआ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story