पाकिस्तान की नापाक चाल: IPL से निकाले गए मुस्तफिजुर रहमान पर PCB मेहरबान, PSL में खेलेगा बांग्लादेशी पेसर

Mustafizur Rahman will play in Pakistan Super League
X

मुस्तफिजुर रहमान को पीसीबी ने दिया ऑफर। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान किया है कि मुस्ताफिजुर रहमान खेलेंगे पाकिस्तान सुपर लीग में खेलेंगे। आईपीएल से हटाने के बाद बांग्लादेशी पेसर को नया मंच मिला है।

भारत-बांग्लादेश के बीच चल रहे राजनीतिक और क्रिकेट विवाद के बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि मुस्ताफिजुर रहमान अगले सीजन में पाकिस्तान सुपर लीग में खेलते नजर आएंगे। हैरानी की बात यह है कि यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है,जब PSL के लिए खिलाड़ियों की नीलामी अभी हुई भी नहीं।

पीसीबी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक PSL हैंडल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की। इस ऐलान के बाद साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर को पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का मौका मिलेगा। भले ही अभी यह साफ नहीं किया गया है कि वह किस फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे।

मुस्तफिजुर पीएसएल में खेलेंगे

मुस्ताफिजुर हाल के दिनों में विवादों के केंद्र में रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2026 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन बाद में बीसीसीआई के निर्देश पर KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया। बीसीसीआई ने इस फैसले के पीछे भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव और अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचारों को वजह बताया था। इसके बाद यह मामला सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहा और राजनीतिक रंग लेता चला गया।

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा क्रिकेट विवाद

इस विवाद के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी बड़ा कदम उठाते हुए आईसीसी से अनुरोध किया कि बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप मैच भारत की बजाय श्रीलंका में कराए जाएं। BCB ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया। हालांकि,आईसीसी ने इस मांग को खारिज कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी ने वर्चुअल बैठक में साफ कहा कि अगर बांग्लादेश टीम भारत नहीं आई तो उसे अपने मैचों के अंक गंवाने पड़ सकते हैं।

बांग्लादेश टीम को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इसके बाद इटली और इंग्लैंड से भी कोलकाता में ही मैच होने हैं जबकि आखिरी ग्रुप मैच 17 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ तय है। हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में टीम भारत यात्रा नहीं करेगी और यह फैसला बांग्लादेश सरकार की सलाह के बाद लिया गया है। ऐसे में मुस्ताफिजुर के लिए पीएसएल का ऑफर एक तरह से पाकिस्तान की चाल है। पीसीबी भारत-बांग्लादेश के बीच जारी विवाद का राजनीतिक रूप से फायदा उठाना चाहता और खुद को बांग्लादेश के करीब दिखाने की कोशिश कर रहा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story